अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हों या स्थानीय चुनाव मतदान प्रक्रिया हमेशा से चर्चा का विषय रही है. भारत में जहां वोटर आईडी कार्ड मतदान के लिए अनिवार्य है. वहीं अमेरिका में भी आमतौर पर वोटर्स के लिए वोटर कार्ड लाना जरूरी होता है लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जहां बगैर वोटर कार्ड या जरूरी दस्तावेज के भी वोटर वोट डाले जा सकते हैं. चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं. अमेरिका में वोटर कार्ड की अनिवार्यता
वोटर आईडी की अनिवार्यता को लेकर अमेरिका में लंबे समय से बहस चल रही है. इसी बीच शनिवार को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि प्रत्येक मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए. कोई अपवाद नहीं. मैं इस संबंध में कार्यकारी आदेश जारी करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, डाक द्वारा मतदान की अनुमति नहीं होगी, सिवाय उन लोगों के जो बहुत बीमार हैं व दूर स्थित सैन्य बलों के लिए अमेरिका में अभी कैसे होते हैं मतदान
अमेरिका में वोटिंग को लेकर कोई एक जैसे नियम नहीं हैं. जिस तरह भारत में राज्य और केंद्र के मतदान को कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती है लेकिन अमेरिका में सभी राज्यों की अपनी अपनी एजेंसियां अपने हिसाब से चुनाव कराती हैं. यहां पूरे देश का कोई एक चुनाव आयोग नहीं है. यहां हर राज्य के अपने अलग नियम कानून हैं.
वोट देने के लिए वोटर आईडी की जरूरत नहीं एक तरफ जहां भारत में वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड बेहद जरूरी होता है तो वहीं अमेरिका के कई ऐसे राज्य हैं जहां नागरिकों को वोट डालने के लिए कोई भी पहचान पत्र यहां तक कि ड्राइविंग लाइसेंस भी पहचान के रूप में पोलिंग बूथ में दिखाया जा सकता है. जबकि कुछ राज्यों में पहचान पत्र दिखाने की भी जरूरत नहीं वहां वोटर के हस्ताक्षर से ही काम चल जाएगा. यानि नागरिक सिर्फ हस्ताक्षर करके वोट डाल देते हैं बाद में वहां की सरकार वेरिफिकेशन कर लेती है. यहां 15 राज्यों में बिना फोटो आईडी के भी मतदान की अनुमति है. खासकर उन मतदाताओं के लिए जो पहली बार वोट डाल रहे हैं. इन राज्यों में मतदाता केवल अपने नाम और पते की पुष्टि करके वोट डाल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-आखिर कितने तेज भूकंप में होने लगती हैं मौतें, जानें धरती के अंदर हलचल कैसे बनती है तबाही का कारण