अफगानिस्तान में भूकंप ने कहर बरपा रखा है. 1 सितंबर की रात 12:47 बजे आई इस भयंकर प्राकृतिक आपदा के कारण भारी जान-माल की हानि हुई है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 दर्ज की गई है, जिसमें अब तक 800 से भी ज्यादा लोगों मौत हो चुकी है.  क्यों आते हैं भूकंप? भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जो पृथ्वी की सतह पर अचानक कंपन या हलचल के कारण होती है. यह तबाही मचाने वाली घटना पृथ्वी के अंदर टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव, फिसलन या टूटने से उत्पन्न होती है. भूकंप की तीव्रता और उससे होने वाली क्षति रिक्टर स्केल पर मापी जाती है. जानते हैं कितनी तीव्रता का भूकंप लाता है विनाश और मौतों का कारण बनता है?

कितने तीव्रता का भूकंप लाता है विनाश? भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 1 से 9 या उससे अधिक तक मापी जाती है. 4.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को हल्का माना जाता है. जैसे-जैसे तीव्रता बढ़ती है, उतना ही नुकसान और मृत्यु का खतरा भी बढ़ता है. जानते हैं कि कितनी तीव्रता के भूकंप में क्या होता है? 4 से 4.9 तीव्रता: इस तीव्रता के भूकंप में तेज झटके महसूस होते हैं. इस स्तर पर खिड़कियां टूट सकती हैं और छोटी-मोटी क्षति हो सकती है. मौतें आमतौर पर नहीं होतीं, जब तक कि इमारतें बहुत कमजोर न हों.

5 से 5.9 तीव्रता: इस तीव्रता के भूकंप में भी तेज झटके महसूस होते हैं. इस तीव्रता के भूकंप पर इमारतों में दरारें पड़ सकती हैं और फर्नीचर हिल सकता है. 

6 से 6.9 तीव्रता: इस तीव्रता का भूकंप लोगों को अच्छे से महसूस होता है. ये गंभीर माना जाता है. इस स्तर पर ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है और नींव कमजोर पड़ सकती है. यदि भूकंप का केंद्र आबादी वाले क्षेत्र में हो तो कुछ मौतें हो सकती हैं. उदाहरण के लिए 2022 में नेपाल के दोती जिले में 6.3 तीव्रता के भूकंप में छह लोगों की मृत्यु हुई थी.

7 से 7.9 तीव्रता: इस तीव्रता पर भूकंप तबाही ला सकता है. बड़े पैमाने पर इमारतें गिर सकती हैं, खासकर पुरानी और अवैज्ञानिक रूप से निर्मित इमारतें. तुर्की और सीरिया में 2023 में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से जान-माल का भारी नुकसान हुआ था.

8 और उससे अधिक: यह अत्यंत विनाशकारी होता है. सुनामी का खतरा बढ़ जाता है और इमारतें, पुल और अन्य कई चीजें पूरी तरह ध्वस्त हो सकती हैं. इस तीव्रता के भूकंप में तबाही का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें: भारत में सबसे रईस धार्मिक गुरु कौन, जान लें किसके पास कितना पैसा?