क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी जितना ध्यान अपनी फिटनेस और परफॉर्मेंस पर देते हैं, उतनी ही गंभीरता से वे अपनी डाइट और हाइड्रेशन का भी ध्यान रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ क्रिकेटरों का पानी भी किसी लग्जरी आइटम से कम नहीं होता? कोई विदेशी ब्रांड का मिनरल वाटर पीता है, तो कोई खास ब्लैक वाटर, जिसकी कीमत सुनकर आम आदमी के होश उड़ जाएं. आइए जानते हैं कि क्रिकेटरों की बोतल में आखिर कैसा पानी होता है, जो हजारों रुपये तक का बिकता है.

Continues below advertisement

विराट कोहली की बॉटल का पानी

हर खिलाड़ी अपनी सेहत को बनाए रखने के लिए खास डाइट और ड्रिंक फॉलो करता है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने फिटनेस रूटीन के लिए जाने जाते हैं. वे Evian नाम के मिनरल वाटर का इस्तेमाल करते हैं, जो फ्रेंच आल्प्स की पहाड़ियों से निकलता है. इसकी कीमत लगभग 3000 से 4000 रुपये प्रति लीटर तक होती है. वे अक्सर ब्लैक वाटर भी पीते हैं, जिसमें प्राकृतिक खनिज और पीएच बैलेंस्ड एलिमेंट्स होते हैं, जो शरीर के एसिड लेवल को नियंत्रित रखते हैं.

Continues below advertisement

क्यों इतना महंगा होता है ये पानी?

इन लग्जरी वॉटर ब्रांड्स की कीमत सिर्फ नाम की वजह से नहीं होती, बल्कि उनके स्रोत और निर्माण प्रक्रिया के कारण भी होती है. Evian जैसे पानी को प्राकृतिक ग्लेशियरों से फिल्टर किया जाता है, जिससे इसमें मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स का सही संतुलन बना रहता है. वहीं ब्लैक वाटर की खासियत इसका एल्कलाइन नेचर है, जो शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है.

महंगे पानी के बीच सादगी का उदाहरण

जहां कुछ खिलाड़ी हजारों का पानी पीते हैं, वहीं महेंद्र सिंह धोनी आज भी साधारण बोतलबंद पानी पर भरोसा करते हैं. वे स्थानीय ब्रांड का 20 रुपये वाला सामान्य मिनरल वाटर पीना पसंद करते हैं. 

ब्रांड्स का खेल और फिटनेस का असर

महंगे पानी का सेवन करने वाले खिलाड़ी दावा करते हैं कि यह उनके शरीर को बेहतर हाइड्रेशन और एनर्जी देता है. वहीं, कई न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर पानी शुद्ध और साफ है, तो ब्रांड का फर्क उतना मायने नहीं रखता. आखिर में जरूरी है कि शरीर को समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी मिले.

यह भी पढ़ें: Afghanistan History: पहले अमेरिका फिर पाकिस्तान! जानें परमाणु शक्ति न होते हुए भी दुश्मनों को कैसे धूल चटाता है अफगानिस्तान?