पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है कि उसको मुंहतोड़ जवाब देना बहुत जरूरी है. कभी भी युद्ध जैसी परिस्थितियां हो सकती हैं. यही वजह है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए जल संधि निलंबित करना, पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करना और राजनयिक संबंध कम करने जैसे काम किए हैं. बदले में पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. जब भारत ने जल समझौता खत्म किया तो इस पर पाकिस्तान की सबसे ज्यादा आक्रामक प्रतिक्रिया आई.
यही वजह है कि पाकिस्तान, भारत से डरा हुआ है और कह रहा है कि भारत कभी भी युद्ध के लिए पहला हमला कर सकता है. लेकिन भारत या फिर कोई भी अन्य देश अगर किसी दूसरे देश के खिलाफ पहले हमले की शुरुआत करता है तो उस देश का कितना नुकसान होता है. चलिए जानें.
अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
किसी दुश्मन देश के ऊपर पहले हमला करने को लेकर जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान भी हैं. फायदा तो यह हो सकता है कि दूसरे देश पर उसकी मजबूत स्थिति होती है. दुश्मन को अप्रत्याशित रूप से नुकसान पहुंचाया जा सकता है. हालांकि इससे अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी होता है. इसके अलावा पहले हमला करने से उस देश को आर्थिक, सैन्य और सामाजिक तौर पर भी नुकसान होता है.
कमजोर आर्थिक स्थिति
अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार बिना किसी वैध कारण के किसी भी अन्य देश पर हमला करने पर युद्ध अपराध माना जाता है. ऐसी स्थिति में पहले हमला करने वाले देश को संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन दंडित भी कर सकते हैं. युद्ध की परिस्थिति में किसी देश का इतना खर्चा होता है कि उसको बहुत अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. सैन्य उपकरण, सैनिकों और अन्य युद्ध से संबंधित खर्चों को लेकर भारी रकम खर्चा करनी पड़ती है. इससे किसी देश की अर्थव्यवस्था कमजोर होती है.
सैन्य नुकसान
किसी भी परिस्थिति में पहले हमला करने वाले देश को अपने सैनिकों की जान गंवाने और उनको ज्यादा चोट लगने का खतरा होता है. इससे किसी देश की सैनिक शक्ति कम होती है. इसके अलावा युद्ध से सामाजिक तौर पर भी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में देश में अपराध, सामाजिक अशांति और नागरिक हिंसा का खतरा बढ़ जाता है. देश की संरचना भी कमजोर होती है और लोगों का विश्वास भी कम होता है.
यह भी पढ़ें: 14 देशों के साथ बॉर्डर साझा करता है चीन, जानें इतने बड़े देश की सुरक्षा कैसे करता है ड्रैगन?