पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं. आशंका है कि कभी भी युद्ध हो सकता है और दोनों देश इस परिस्थिति में फंस सकते हैं. लिहाजा पाकिस्तान ने अपने साथी चीन के साथ मदद की गुहार लगा रहा है. वहीं चीन भी अपने साथी की मदद करने में पीछे नहीं हट रहा है. यूनाइटेड नेशन्स में चीन ने पाकिस्तान को मदद की भी है, वहीं पाकिस्तान का तो यहां तक दावा है कि चीन ने उसको पीएल-15 मिसाइलों की डिलीवरी तक की है. खैर ये तो अलग बातें हैं यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि चीन अपने बॉर्डर 14 देशों के साथ शेयर करता है, ऐसे में वह अपने देश की सुरक्षा कैसे करता है. चलिए इस बारे में विस्तार से जानें.
कितने देशों के साथ लगती है चीन की सीमा
चीन की सीमा 14 देशों से मिलती है. ये देश रूस, किर्गिस्तान, उत्तर कोरिया, मंगोलिया, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, भारत, नेपाल, भूटान, वियतनाम, लाओस, म्यांमार, अफगानिस्तान से लगती हैं. इन 14 देशों के साथ 22,100 किलोमीटर की जमीनी सीमा लगती है. इसमें सबसे लंबी सीमा मंगोलिया के साथ लगती है, जिसकी लंबाई 4677 किलोमीटर है. इसके बाद रूस है, जिसकी लंबाई 3645 किलोमीटर है, भारत और चीन की सीमा की लंबाई 3380 किलोमीटर और म्यांमार के साथ ड्रैगन 2185 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है. चीन के लंबे बॉर्डर का विवाद भारत और भूटान के साथ भी है, जिसका मुद्दा समय-समय पर उठता रहा है.
कैसे होती है चीन की सीमा की सुरक्षा
अब बात आती है चीन की सुरक्षा की. चीन पर अपनी सीमा पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए पीएलए यानि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और चीनी पीपुल्स आर्म्ड पुलिस का इस्तेमाल करता है. ये दोनों सुरक्षा बल अवैध सीमा पार करने से निपटने और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग के लिए भी जिम्मेदार होते हैं. चीन ने साल 2021 में एक नया सीमा कानून पारित किया था. यह सीमा पर सुरक्षा और प्रबंधन को मजबूत करने का काम करता है. इस कानून के अनुसार किसी भी पक्ष को बॉर्डर में किसी भी गतिविधि को शामिल होने से रोक सकता है.
चीन के हथियार
चीन की सेना को दुनिया की सबसे बड़ी सेना माना जाता है. चीन की आर्मी में करीब 20 लाख के करीब एक्टिव सैनिक हैं. चीन के पास 4950 टैंक है और उसके पास 2800 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी का भी स्टॉक है. हर साल चीन के रक्षा बजट में बढ़ोतरी की जाती है. चीन के पास दुनिया के सबसे आधुनिक हथियार मौजूद हैं. इसमें मिसाइल और बम भी शामिल हैं. चीन के पास सबसे ताकतवर परमाणु ICBM मिसाइल DF-5 है. इसकी क्षमता करीब 15,000 किलोमीटर तक है. इसके अलावा चीन के पास हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल डॉन्गफेंग-ZF हथियार भी है. चीन के पास कम दूरी की भी मिसाइलें हैं.
यह भी पढ़ें: गजनवी से लेकर हिटलर और ऋषि कपूर तक, जानें आज के दिन कौन-कौन से दिग्गज दुनिया से हुए रुख्सत?