Does Shaving Head To Prevent Heatstroke: भारत में इन दिनों गर्मियों ने दस्तक दे दी है. लोग गर्मियों से बचने के लिए अलग-अलग तरीके खोजते रहते हैं. गर्मियों में अक्सर लोगों को लू लगने का यानी हीट स्ट्रोक का खतरा होता है. इसलिए लोग जब बाहर जाते हैं तो बहुत  एहतियात बरतते हैं. लू से बचने के लिए लोग अपने सर को ढक कर चलना पसंद करते हैं. 


तो वहीं कुछ लोग एक्सट्रीम लेवल पर जाकर अपना सिर ही मुंडवा देते हैं. गर्मियों के मौसम में लू से बचने के लिए सिर मुंडवाने का तरीका बेहद पुराना है. खासतौर पर छोटे शहरों में और ग्रामीण इलाकों में इसे अपनाया जाता है. लेकिन क्या वाकई यह तरीका कारगर साबित होता है चलिए जानते हैं. 


सिर मुंडवाना नहीं बचाता लू से


दरअसल कुछ लोगों का मानना होता है कि सिर के ऊपर के बाल कटवा देंगे. तो उन्हें गर्मियों में हीट स्ट्रोक नहीं होगा यानी उन्हें लू नहीं लगेगी. लेकिन यह बात सच नहीं है.  अगर आप गर्मियों में अपना सिर मुंडवा देते हैं यानी आपके सिर को बचाने के लिए कोई लेयर नहीं होगी. इससे लू से बचने के बजाय आपको लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. 


आमतौर पर गर्मियों में लोग बिना सिर ढके बाहर निकल जाते हैं. और ऐसे में अगर आप आपके सिर पर बाल नहीं होंगे. तो हीटसट्रोक सीधा आपके सिर को अफेक्ट कर सकती है. यानी इस बात में सच्चाई नहीं है कि सर मुंडवाने से लू से बचा जा सकता है. 


गर्मी से जरूर मिलेगी राहत


भले ही सिर मुंडवाना आपको लू से न बचा पाए. लेकिन अगर आप अपने सिर के बाल कटवा लेते हैं. तो इससे आपको गर्मी से राहत जरूर मिल सकती है. क्योंकि गर्मियों के मौसम में बालों में जब पसीना आता है तो और गर्मी लगती है और सर के ऊपर के बालों पर जब धूप पड़ती है तो वह गर्म हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप बाल कटवा लेते हैं तो आप पसीने की समस्या से बच जाएंगे. और सिर को हल्का-हल्का भी फील करेंगे. 


यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा जाम कहां लगा है? 5-7 दिन ही नहीं, इतने दिन तक जाम में फंसे रहे थे लोग