बीते कुछ वर्षों में इंसान अगर सबसे ज्यादा किसी चीज से परेशान हुए तो वो थे वायरस. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया, करोड़ों लोग इसकी चपेट में आने से मर गए. लेकिन क्या वायरस इंसानों के लिए सिर्फ बुरे ही होते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा नहीं है. दरअसल, अगर वायरस इस धरती पर ना हों तो यहां जीवन संभव ही नहीं होगा. आज अगर पृथ्वी से सभी वायरस खत्म हो जाएं तो धरती के सभी जीव महज डेढ़ दिन में मर जाएंगे. चलिए जानते हैं कि वायरस क्यों जीवन के लिए जरूरी हैं.


क्या कहते हैं एक्सपर्ट


बीबीसी पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की विस्कॉन्सिन-मेडिसन यूनिवर्सिटी के महामारी विशेषज्ञ टोनी गोल्डबर्ग इस पर कहते हैं, "अगर अचानक धरती से सारे के सारे वायरस ख़त्म हो जाएंगे, तो इस धरती के सभी जीवों को मरने में महज एक से डेढ़ दिन का ही वक्त लगेगा. गोल्डबर्ग कहते हैं वायरस इस धरती पर जीवन को चलाने की धुरी हैं. यही वजह है कि हमें उनकी बुराइयों की अनदेखी करनी चाहिए.


वायरस कितने जरूरी


दुनिया में कई तरह के वायरस पाए जाते हैं. एक वायरस जो हमें बीमार करता है और दूसरा वायरस जो हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाता और पर्यावरण में रह कर वो इसे संतुलित बनाता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये दुख की बात है कि हम ज्यादातर रोगाणुओं पर अध्ययन करते हैं और उनके बारे में पता लगाते हैं. जबकि, हम ऐसे वायरस के बारे में बेहद कम पता लगाते हैं जो हमें जीवन के करीब रखते हैं. जैसे एक वायरस था हर्पीज़.


यह वायरस हमें प्लेग और लिस्टेरिया नाम की बीमारियों से बचा सकता है. हर्पीज़ के शिकार चूहे, ऐसी बीमारियों के बैक्टीरिया से बच जाते हैं. ऐसे ही, GB वायरस C  भी एक ऐसा ही वायरस है. यह डेंगू के लिए ज़िम्मेदार वायरस का एक दूर का रिश्तेदार है. अगर आप इस वायरस से संक्रमित हैं तो आपमें में एड्स की बीमारी तेज़ी से नहीं फैलती. और इसकी वजह से इबोला वायरस से मरने की आशंका भी कम हो जाती है.


इंसान अंडे की जगह बच्चे क्यों देते हैं


इस रिपोर्ट के अनुसार, आज इंसान अगर अंडे की जगह सीधे बच्चों को जन्म दे रहे हैं तो इसमें भी एक वायरस के इंफेक्शन का ही कमाल है. दरअसल, आज से 13 करोड़ साल पहले इंसानों के पूर्वजों में रेट्रोवायरस संक्रमड़ बड़े पैमाने पर फैला. इसी संक्रमण की वजह से इंसानों में गर्भ धारण करने की खूबी पैदा हो पाई.


ये भी पढ़ें: क्या किसी लड़ाई में हुई थी अकबर के बेहद खास नवरत्न बीरबल की मौत, आज ही के दिन हुई थी मौत