Rinku Singh On Dhruv Jurel: भारत-इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल के बल्ले से शानदार पारी आई. उन्होंने 90 रन जड़ते हुए टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई. उनकी इस पारी पर उनके साथी खिलाड़ी रिंकू सिंह ने एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है. रिंकू सिंह ने ध्रुव के लिए लिखा है, 'मेरे भाई, सपने का साकार करने का वक्त आ गया है.'


रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल बेहद अच्छे दोस्त हैं. दोनों कभी एक ही रूम में रहा करते थे. जुरेल ने एक इंटरव्यू में यह बताया भी था कि रिंकू ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब एक ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर को मैच जिताया था, तो सबसे पहले उन्हें फोन लगाकर पूछा था कि कैसा लगा.






ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया को उबारा
टीम इंडिया एक वक्त 177 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से जुरेल ने ऐसे पैर गढ़ाए कि आखिरी तक टिके रहे. उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर अहम साझेदारियां की और भारतीय टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया. उनकी पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 300 पार पहुंच पाई.


जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ आठवें विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इसके बाद जब कुलदीप यादव आउट हो गए तो उन्होंने आकाश दीप और सिराज के साथ हुई छोटी-छोटी साझेदारियों में ज्यादातर वक्त स्ट्राइक अपने पास रखी और ताबड़तोड़ रन बनाए.


रांची टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए. यहां जुरेल ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 149 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 90 रन बनाए. हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए. टॉम हार्टली ने उन्हें बोल्ड किया.


यह भी पढ़ें...


IPL 2024: दिल्ली का होम ग्राउंड वाइजैग, 10 शहर और 21 मैच...जानिए आईपीएल 2024 के शेड्यूल में क्या है खास; जानें सबकुछ