यूरोप के बाहर के बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि ब्लू क्रिसमस क्या होता है. जब क्रिसमस या उसके आसपास का दिन आता है, तो अक्सर लोगों के मन में खुशियां, सजावट, रोशनी से जगमग गलियां और बाजार और चारों तरफ सिर्फ उमंग ही याद आती है. इसके उलट ब्लू क्रिसमस खुशियों का नहीं बल्कि आपके अंदर छिपे दर्द, मुश्किल और परेशानियों को जानने और उनसे लड़ने का दिन है क्योंकि हर किसी का समय अच्छा नहीं चल रहा होता.
किसी ने इस साल अपने सबसे करीबी दोस्त या रिश्तेदार को खोया होता है, कोई लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहा होता है. क्रिसमस का यह दिन कोई उत्सव नहीं बल्कि एक ऐसा दिन है जहां लोगों को अपना दुख छुपाने की जरूरत नहीं होती. यह दिन आपको भरोसा दिलाता है कि अगर आप खुश नहीं हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
ब्लू क्रिसमस क्या होता है?
ब्लू क्रिसमस का दिन हर साल 21 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिसंबर के उन्हीं दिनों के आसपास आता है जब खुशियों और रोशनी का त्योहार क्रिसमस 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है, लेकिन ब्लू क्रिसमस के दिन लोग अपने मन में छिपाए दुख और सारी परेशानियों या चिंताओं को समझने की कोशिश करते हैं. इस दिन उन लोगों को, जो किसी भी कारण से दुखी हैं, यह एहसास दिलाया जाता है कि उनकी भावनाएं सही हैं. इसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति दुख और पीड़ा में है या अपने किसी को खोने के गम में है, तो इसका यह मतलब नहीं कि उसके अंदर कोई कमी है या उसकी सोच में कोई दिक्कत है, बल्कि उसका दुख स्वाभाविक है जो किसी घटना या परेशानी की वजह से उसके दिल और दिमाग में आया है.
क्रिसमस और ब्लू क्रिसमस में फर्क
- पूरी दुनिया में 25 दिसंबर का दिन प्रभु ईशु मसीह के जन्म की वजह से क्रिसमस के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. लोग इस दिन पूरे उत्साह और उमंग के साथ इसे मनाते हैं. बाजारों में सजावट, रोशनी, गिफ्ट देना और दूर रहने वाले लोगों से मिलना जैसे कई काम किए जाते हैं, लेकिन इससे कुछ दिन पहले यानी 21 दिसंबर को ब्लू क्रिसमस के दिन लोग अपने अकेलेपन, दुख और अवसाद को समझने, उसे एक-दूसरे के साथ साझा करने और दुखों को कम करने की कोशिश करते हैं.
- ब्लू क्रिसमस का दिन लोगों को यह याद दिलाता है कि अगर सभी लोग खुशियां मना रहे हैं, तो आप पर यह दबाव नहीं है कि आप भी अपने अंदर के दुख और परेशानियों को नजरअंदाज करके खुशियां मनाएं. बल्कि यह दिन यह सिखाता है कि दुख को महसूस करना भी व्यक्ति के लिए जरूरी है.
- जहां क्रिसमस के दिन लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं, अपने घरों को रोशनी से सजाते हैं, कैरल गाते हैं और चर्च में मोमबत्तियां जलाते हैं, वहीं ब्लू क्रिसमस के दिन लोग शांति से अपनी समस्याओं को समझने की कोशिश करते हैं और चर्च में जाकर प्रार्थना और सेवा करते हैं.
यह भी पढ़ें: जीरो विजिबिलिटी और उड़ता विमान, जानें कैसे घने कोहरे में भी सुरक्षित लैंड करती हैं फ्लाइट्स?