Donald Trump And PM Modi Secretary: केंद्र सरकार ने हाल ही में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी भी बदल गई हैं. पीएम की नई सेक्रेटरी का नाम निधि तिवारी है. निधि तिवारी IFS की 2014 बैच की अधिकारी हैं. इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में ही उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं. वहीं कुछ वक्त पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पर्सनल सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट व्हाइट हाउस प्रेस सचिव का पद संभालने को लेकर सुर्खियों में थीं. वह सबसे कम उम्र की शख्स हैं, जिनको यह जिम्मेदारी मिली है. आइए जानें कि पीएम मोदी की सेक्रेटरी और डोनाल्ड ट्रंप की सेक्रेटरी की सैलरी में कितना अंतर है.
2021 के बाद 2024 में फिर ट्रंप के साथ आईं लेविट
सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप की सेक्रेटरी की बात कर लेते हैं. कैरोलिन लेविट ने 28 जनवरी को व्हाइट हाउस से अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. लेविट इससे पहले भी ट्रंप के प्रशासन में काम कर चुकी हैं. साल 2021 में ट्रंप के प्रशासन की समाप्ति के बाद कैरोलिन को न्यूयॉर्क प्रतिनिधि एलिस स्टेफनिक द्वारा संचार निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. बाद में लेविट ने स्टेफनिक के साथ अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान फिर से कैरोलिन ट्रंप के अभियान में शामिल हो गईं.
कितनी है डोनाल्ड ट्रंप की सेक्रेटरी की सैलरी
ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद कैरोलिन इसकी शीर्ष प्रवक्ता बन गईं और चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने उनको व्हाइट हाउस का प्रेस सचिव घोषित कर दिया है. रॉन जिग्लर के बाद कैरोलिन इस पद को संभालने वाली सबसे कम उम्र की शख्स हैं. इस पद पर कैरोलिन की सैलरी लगभग $180,000 होने की उम्मीद है.
क्या है पीएम की सेक्रेटरी का काम
पीएम मोदी की सेक्रेटरी निधि तिवारी की बात करें तो 29 मार्च को DoPT के आदेश में निधि तिवारी को पीएम मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है. इस पद पर रहते हुए उनको पीएम के दैनिक कार्यों का तालमेल, जरूरी मीटिंग्स का आयोजन और सरकारी विभागों के साथ तालमेल बैठाने की जिम्मेदारी को निभाना होगा. पीएमओ में पर्सनल सेक्रेटरी के पद पर रहते हुए कार्यरत अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल-14 के अनुसार सैलरी दी जाती है.
कितनी है पीएम मोदी की सेक्रेटरी की सैलरी
रिपोर्ट्स की मानें तो इस अनुसार इस पद पर रहने वाले शख्स की सैलरी प्रति माह 1,44,200 रुपये होती है. इसके साथ ही DA, HRA, TA समेत अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. इस पद पर कार्यरत अधिकारी को पीएम आवास के पास आवास, आधिकारिक गाड़ी, सुरक्षाकर्मी समेत अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.
यह भी पढ़ें: आईफोन से लेकर सोने तक, दुबई में इतनी सस्ती क्यों होती हैं चीजें?