दुनिया में कई खतरनाक नशीले पदार्थ मौजूद हैं. सरकार के बैन लगाने के बावूजद ब्लैक मार्केट के जरिए ये नशा लोगों तक पहुंच रहा है. आमतौर पर खतरनाक नशीले पदार्थ में सबसे पहले कोकीन, हेरोइन, LSD, ब्राउन शुगर का नाम आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें भी सबसे खतरनाक नशा कौनसा है. 


नशे का मार्केट


हेरोइन, कोकीन, चरस और ब्राउन शुगर के अलावा भी कई और नशीले पदार्थ हैं, जिनकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में बहुत ज्यादा है. जानिए आखिर हेरोइन, कोकीन, चरस और ब्राउन शुगर में क्या अंतर है और इनमें सबसे महंगा क्या है.


हेरोइन


हेरोइन को दुनिया की कुछ सबसे खतरनाक ड्रग्स में से एक माना जाता है. इसे अफीम और एसिटिक को मिलाकर तैयार किया जाता है. जानकारी के मुताबिक ऐसे तो इसका इजाद मेडिकल यूज़ के लिए किया गया था, लेकिन आज ये मेडिकल यूज़ से ज्यादा नशे के लिए इस्तेमाल हो रहा है. बाजार में हेरोइन के एक किलो कि कीमत की करीब 5 करोड़ रुपयों के आसपास है.


कोकीन 


कोकीन को कोका पौधे की पत्तियों से तैयार किया जाता है. इसका नशा इतना घातक होता है कि इसे लेने के बाद दिमाग अलग तरीके से सोचता है. इंटरनेशनल बाजार में एक किलो कोकीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.


चरस और ब्राउन शुगर 


जानकारी के मुताबिक चरस को तैयार करने के लिए भांग के पौधे का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल भांग के पौधे में एक तत्व ट्राइकोम पाया जाता है, ये काफी शक्तिशाली माना जाता है. इसी की मदद से चरस को तैयार किया जाता है. चरस के एक किलो की कीमत करीब 5 लाख रुपये के आसपास होती है. वहीं ब्राउन शुगर को अफीम से बनाया जाता है. दरअसल इसे बनाने के लिए अफीन, हेरोइन और स्मैक तीनों का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए इसका नशा बहुत घातक होता है. कई बार इसके हैवी डोज से इंसान की जान भी चली जाती है. एक किलो ब्राउन शुगर के कीमत करीब 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच होता है. 


बता दें कि इन सभी को नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन खासकर कोकीन और एलएसडी का नशा ज्यादा खतरनाक माना जाता है. जानकारी के मुताबिक कई ऐसे बार ऐसा होता है कि एलएसजी का नशा करने के बाद शख्स सुसाइड करने की कोशिश भी करता है. 


 


ये भी पढ़ें: Smartphones Camera: आखिर क्यों स्मार्टफोन्स का कैमरा राइट साइड में नहीं होता? ये है इसके पीछे का कारण