Delhi Election Result: आज यानी 8 फरवरी की सुबह 8 बजे से ही 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा में हुए मतदान के परिणाम के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. दिन खत्म होते ही इस बात की तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि आम आदमी पार्टी या भारतीय जनता पार्टी या फिर कांग्रेस कौन सी पार्टी दिल्ली में सरकार बन सकती है. कैसे होती है चुनावों में मतगणना. बैलेट पेपर से लेकर EVM के वोट गिनने के बाद कैसे घोषित किया जाता है किसी प्रत्याशी को विजेता. किस तरह से पूरी की जाती है यह प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं 

कैसे शुरू होती है मतगणना?

जिस दिन मतदान खत्म होता है उसी दिन EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और VVPAT (वोटर वेरिफायेबल पेपर ऑडिट ट्रेल) को सील बंद करके सुरक्षित स्थान पर रख दिया जाता हैय जिसे स्ट्रांग रूम कहा जाता है . इसके बाद जिस दिन मतगणना होती है. EVM और VVPAT मतगणना केंद्र पर ले जाते हैं. बता दें सभी मतदान केन्द्रों पर एक मतगणना केंद्र तय किया जाता है. सुबह 8 बजे से ही वहां काउंटिंग शुरू हो जाती है.मतगणना केंद्र पर सिर्फ अधिकृत लोगों को ही मौजूद होने की परमिशन होती है. इसमें मतगणना कर्मी सुपरवाइजर और उम्मीदवारों के एजेंट शामिल होते हैं. 

यह भी पढ़ें: Delhi Election Result: जिस 'शीशमहल' पर जमकर घिरे अरविंद केजरीवाल, अब उसमें कौन रहेगा?

EVM से ऐसे गिने जाते हैं वोट

मतगणना के दिन EVM को मतगणना केन्द्र में लाया जाता है. इसके बाद उसे टेबल में रखा जाता है और हर एक मशीन को सीरियल नंबर के आधार पर सेट किया जाता है. रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर की निगरानी में काउंटिंग शुरू की जाती है. पहले इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट और पोस्टल बैलेट की गिनती होती है. फिर EVM से पड़े वोट गिने जाते हैं.

इसके लिए EVM में रिजल्ट का बटन दबाया जाता है और स्क्रीन पर सभी उम्मीदवारों को मिले हुए वोट नजर आते हैं. हर एक राउंड में कई बूथों की मशीनों की काउंटिंग की जाती है और डाटा दर्ज किया जाता है. कुछ रेंडम तौर पर चुनी गई मशीनों का मिलान VVPAT से किया जाता है. ताकि यह पता लगाया जाए कि EVM का रिजल्ट सही है. इसके बाद जब सभी राउंड की गिनती पूरी हो जाती है तब रिजल्ट घोषित किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: यह है दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, इसे खरीदने में छूट जाएंगे अंबानी के भी पसीने

आखिर में होता है विजेता का ऐलान

जब सभी राउंड की गिनती पूरी हो जाती है. तो चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी जिसे रिटर्निंग ऑफिसर कहा जाता है. वह जीतने वाले उम्मीदवार की घोषणा करता है. और उस उम्मीदवार को सर्टिफिकेट ऑफ इलेक्शन यानी निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया जाता है. बता दें मतगणना के दौरान इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर आंकड़े लगातार अपडेट किए जाते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया के इस धर्म के लोग होते हैं सबसे ज्यादा अमीर, जानें गरीबों में कौन-कौन शामिल