Chocolate Day: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. पहला दिन (रोड डे) गुलाबों की महक के बीच बीत गया. अब मौका है प्रपोज डे का यानी अपने पार्टनर के साथ अपने मन की फीलिंग्स शेयर करने का. जब इतना सब हो जाए तो मुंह मीठा करना तो बनता ही है. हम बात कर रहे हैं चॉकलेट डे की. हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है और कपल्स एक दूसरे को गिफ्ट में चॉकलेट देकर आपस में प्यार बांटते हैं.
चॉकलेट डे आने में बस एक दिन बाकी है. ऐसे में आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट चॉकलेट तो ढूंढ ही रहे होंगे. ऐसे में हम यहां आपको दुनिया की उस चॉकलेट से रूबरू कराते हैं, जिसे खरीदने में बड़े-बड़े अमीरों भी पसीने छूट जाते हैं. इस चॉकलेट कीमत में आप एक कोठी या महंगी कार तक खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बारे में...
ये है दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट
अगर आप दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट ढूंढ रहे हैं, तो पहले इसकी कीमत जान लेना आपके लिए जरूरी है. हम बात कर रहे हैं इक्वाडोर की टोऑक (To'ak Chocolate) की. यह चॉकलेट इतनी महंगी है कि इसे पूरा खरीदने के लिए मुकेश अंबानी जैसे अमीरों को भी एक बार सोचना जरूर पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चॉकलेट के एक बार की कीमत 685 डॉलर (करीब 60,000 रुपये) है. ऐसे में आप इस पूरी चॉकलेट की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं, जो करोड़ों में हो सकती है.
दूसरी सबसे महंगी चॉकलेट
इस लिस्ट में दूसरी सबसे महंगी चॉकलेट भी है. यह है डेलेफी (DeLeFee) का गोल्ड चॉकलेट बॉक्स. इस चॉकलेट बॉक्स की कीमत 508 डॉलर है, जो भारतीय रुपयों में करीब 45000 रुपये हुए है. यह स्विस चॉकलेट है, जिसके प्रत्येक बॉक्स में सोने की परत चढ़े हुए चॉकलेट के आठ बार होते हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर अमेठी प्रोसेलेना (Amedei Porcelana) डार्क चॉकलेट का नंबर आता है. यह चॉकलेट भी आम आदमी के बस की बात नहीं है इस चॉकलेट की कीमत करीब 90 डॉलर है.
यह भी पढ़ें: इश्क-मुहब्बत की दुनिया में कब हुई थी वादों की एंट्री? प्रॉमिस डे के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप