आज डिजिटल दुनिया में डेबिट कार्ड एक जरूरत बन चुकी है. डेबिट कार्ड के साथ ही क्रेडिट कार्ड का प्रचलन भी तेजी से बढ़ा है. आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि मेरे पास गोल्ड, प्लैटिनम कार्ड है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कार्ड का क्या मतलब होता है. आज हम आपको बताएंगे कि इन कार्ड में क्या फर्क है. 


डेबिट और क्रेडिट कार्ड 


बता दें कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड देखने में दोनों एक जैसे लगते हैं. इन दोनों कार्ड में 16 डिजिट का कार्ड नंबर होता है. इसके अलावा दोनों में ही समाप्ति तिथि, मैगनेटिक स्ट्रिप्स और ईएमवी चिप्स लगी होती हैं. इन कार्ड का ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि डेबिट कार्ड आपके बैंक खाते में मौजूद पैसे का इस्तेमाल करने की आजादी देता है. वहीं क्रेडिट कार्ड कार्ड इश्यू करने वाले के द्वारा आपको पहले से तय एक राशि लिमिट के साथ एक प्रकार से कर्ज देता है. 


वहीं डेबिट कार्ड में अनुअल फीस देना होता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड में कई तरह की फीस लागू होती हैं. इनमें कार्ड लेने की फीस, वार्षिक शुल्क, लेट पेमेंट पर शुल्क लगता है और पेनल्टी भी शामिल है. वहीं डेबिट कार्ड में कोई ब्याज नहीं लिया जाता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड में पेमेंट डेट तक भुगतान नहीं करने पर ब्याज लगता है. 


कार्ड के प्रकार


आपने ध्यान दिया होगा कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर गोल्ड, प्लेटिनम और टाइटेनियम आदि लिखा होता है. कार्ड लेने के दौरान आप इन्हें चुन सकते हैं. उदाहरम के लिए वीजा दुनिया में सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क है. बैंकों के साथ भागीदारी में वीजा के कई तरह के कार्ड होते हैं. वैसे तो वीजा अमेरिकन कंपनी है, लेकिन भारत में बहुत सारे बैंक इसके डेबिट कार्ड जारी करते हैं.


क्लासिक कार्ड?


क्लासिक कार्ड बिल्कुल बेसिक कार्ड होता है. दुनियाभर में इस कार्ड पर हर तरह की कस्टमर सर्विसेस मिल जाती हैं. आप अपना यह कार्ड किसी भी समय रिप्लेस करा सकते हैं. 


गोल्ड कार्ड


वीजा गोल्ड वाला कार्ड होने पर आपको ट्रेवल असिस्टेंस, वीजा के ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज का फायदा मिलता है. इस कार्ड को दुनियाभर में एक्सेप्ट किया जाता है. गोल्ड कार्ड ग्लोबल नेटवर्क से जुड़ा रहता है. 


प्लैटिनम कार्ड


प्लेटिनम कार्ड में ग्राहक को कैश डिस्बर्समेंट से लेकर ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सुविधाएं मिल जाती हैं. इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर आप सैकड़ों डील, डिस्काउंट ऑफर और अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं.


टाइटेनिम कार्ड


प्लेटिनम कार्ड की तुलना में टाइटेनियम कार्ड में आपको क्रेडिट लिमिट अधिक मिल जाती है. यह कार्ड आमतौर पर अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और अच्छे इनकम वाले लोगों को दिया जाता है.


 


ये भी पढ़ें: क्या होती है जेलों में अंडा सेल, जहां पर 14 दिन से अधिक रहना मुश्किल