टेक्नोलॉजी के इस दौर में मार्केट में हर दिन नए-नए गैजेट्स सामने आ रहे हैं. इनमें से कुछ डिवाइस जहां लोगों की जिंदगी आसान बनाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनका गलत इस्तेमाल कानून-व्यवस्था और लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. यही वजह है कि सरकार को कुछ बहुत खतरनाक गैजेट्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें पूरी तरह बैन करना पड़ा. ऐसे में चलिए आज हम आपको ऐसे गैजेट्स के बारे में बताते है जिन पर सरकार ने रातोंरात बैन लगा दिया था औउ इनका इस्तेमाल करने वाले तुरंत जेल भी भेजे जा सकते हैं. 

Continues below advertisement

नंबर प्लेट हाइड करने वाली डिवाइस

इस डिवाइस का मकसद ही गैरकानूनी कामों को अंजाम देना था. इसे बाइक या कार की नंबर प्लेट के साथ फिट किया जाता है. फिर जैसे ही रिमोट दबाया जाता है, नंबर प्लेट फ्लिप होकर छिप जाती है. चोर और अपराधी इस डिवाइस की मदद से वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते थे. बड़े स्तर पर इसके गलत इस्तेमाल की शिकायतें सामने आने के बाद सरकार ने इस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया.

Continues below advertisement

रिंग पिस्टल

यह एक बहुत खतरनाक हथियार है जिसे अंगूठी की तरह उंगली में पहना जा सकता है. छोटे आकार की यह पिस्टल दिखने में भले ही खिलौने जैसी लगे, लेकिन इससे जानलेवा हमला किया जा सकता है. बटन दबाते ही यह फायर करने लगती है, इससे आठ राउंड फायर किए जा सकते हैं. इसे सेल्फ डिफेंस के नाम पर डिजाइन किया गया था, लेकिन बाद में लोग इसे डराने के लिए इस्तेमाल करने लगे. एक हादसे में बच्चे की जान जाने के बाद इसे बैन कर दिया गया.

डेडली फ्लेम थ्रोअर

यह डिवाइस देखने में किसी मशीन की तरह लगता है, लेकिन इसका असर बेहद खतरनाक होता है. यह एक बार में कई फीट तक आग छोड़ सकता है. आग का दबाव इतना ज्यादा होता है कि सामने मौजूद व्यक्ति को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. विदेशों में इसका इस्तेमाल बर्फ हटाने या घास जलाने के लिए होता है, लेकिन भारत में इसके खतरे को देखते हुए सरकार ने इस पर रोक लगा दी.

मास्टर पिन

ये लॉक पिन एक ऐसे कवर में आते हैं, जो बिल्कुल क्रेडिट कार्ड जैसे दिखते हैं. इसके अंदर अलग-अलग तरह के पिन होते हैं, जिनकी मदद से लगभग हर तरह का ताला खोला जा सकता है. एक बार इस्तेमाल करना सीख लेने के बाद चोरी करना बहुत आसान हो जाता है. चोरी की घटनाओं में इसके इस्तेमाल के बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने इन्हें गैरकानूनी घोषित कर दिया.

माइक्रो हिडन ईयरफोन

यह छोटा सा ईयरफोन कान के अंदर इस तरह फिट हो जाता है कि बाहर से पता ही नहीं चलता. इसका माइक्रोफोन और कंट्रोल सिस्टम कपड़ों के अंदर छुपाया जा सकता है. एक समय पर इसका इस्तेमाल कॉलेज और एग्जाम हॉल में चीटिंग के लिए खूब हुआ. गलत इस्तेमाल को देखते हुए सरकार ने इस डिवाइस पर भी बैन लगा दिया.

रेडियोएक्टिव वॉच

इस वॉच का डिजाइन इतना अजीब और डरावना था कि देखने वाले को यह किसी रेडियोएक्टिव मशीन जैसी लगती थी. इसके लुक्स की वजह से लोगों में डर फैला था. हालांकि यह वॉच रिचार्जेबल थी और सामान्य फीचर्स के साथ आती थी, लेकिन इसके डिजाइन को लेकर बढ़ती शिकायतों के बाद सरकार ने इसे बैन कर दिया.

लेजर पॉइंट

यह साधारण लेजर लाइट नहीं, बल्कि बहुत ताकतवर डिवाइस है. इसकी रेंज कई किलोमीटर तक होती है और इससे कागज, कपड़े, जानवर और इंसान तक को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. एक घटना में लेजर से झुलसने के कारण बच्चे की मौत हो गई थी. ऐसे कई मामलों के बाद सरकार ने इस पर हमेशा के लिए रोक लगा दी.

ये भी पढ़ें: 2047 तक भारत में कितनी हो जाएगी प्रति व्यक्ति आय? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश