Chips Packet Hack by Flight Attendant: हमारी डेली लाइफ से जुड़े कई सारे ऐसे हैक्स होते हैं, जिनसे घंटो के काम मिनटों में और मुश्किल काम आसान हो जाते हैं. आप अपनी लाइफ में ऐसे कई हैक इस्तेमाल भी करते होंगे. लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसे हैक्स हैं, जो हम नहीं जानते हैं. हालांकि, अगर ये हैक्स हमें पता चल जाएं, तो रोजमर्रा के कई और काम आसान हो जायेंगे. कुछ हैक्स हमारे तब काम आते हैं, जब हम घर से बाहर कहीं किसी सफर पर निकले हुए होते हैं. ऐसा ही एक हैक हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.


अगर आप अक्सर हवाई जहाज से सफर करते रहते हैं, तो यहां आपके लिए एक बेहद बढ़िया और काम का हैक बताया गया है. दरअसल, ये हैक एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि लोग जो चिप्स के पैकेट्स को कूड़ा समझकर यूं ही फेंक देते हैं, वो उनके बहुत काम आ सकते हैं.


फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया हैक


शायद आप सोच रहे होंगे कि ये किस ही काम आ सकते हैं? लेकिन माइगुएल मनोज़ (Miguel Muñoz) नाम के फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि इन पैकेट्स की मदद से आप खुद को लुटने से बचा सकते हैं. मिरर की एक रिपोर्ट में माइगुएल ने बताया कि लोग अपने कीमती सामान होटल रूम में ही छोड़कर जाते हैं. ऐसे में ये चिप्स के पैकेट उनके काफी काम आ सकते हैं.


इस काम आ सकते हैं


उसने बताया कि वो जब भी होटल में रुकते हैं, तो चिप्स के पैकेट और टिन फॉइल जैसी चीजों की मदद से अपनी कीमती चीजों को छिपाते हैं. असल में किसी को आइडिया नहीं होगा कि इनमें कोई कीमती सामान भी हो सकता है. अगर बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो उनकी नपीज में भी कीमती सामान छिपा सकते हैं. ये ऐसी जगह है, जिसे कोई चाहकर भी चेक नहीं करेगा.


हर कोई नहीं हुआ इम्प्रेस


हालांकि, माइगुएल की बात से ज्यादा लोग राजी नहीं हुए. कई लोगों ने कहा कि इस टेक्निक से सामान के साथ यह खतरा रहेगा कि वह कचरे के साथ चला जायेगा. रूम सर्विस में सफाई के दौरान होटल कर्मी उसे कचरा समझकर डस्टबिन में डालकर ली जा सकता है. यह आप पर डिपेंड करता है कि आपको इन बातों को लेकर सतर्क रहना होगा.


यह भी पढ़ें - दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ये नदी, लोग करते हैं पूजा, जानिए क्या है इसका नाम