पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से तंगी से जूझ रहा है. यहां की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. कई लोगों के पास तीन वक्त की रोटी के लिए भी पैसे नहीं हैं, लेकिन इसी बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि यहां के कुछ शौकीन लोग चिड़ियों पर लाखों रुपये उड़ा रहे हैं. चिड़ियों का शौक पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहा है और इसे खरीदने वालों की तादात लगातार बढ़ रही है. आलम ये है कि यहां पर 30 लाख तक की एक चिड़िया बिक रही है. 


चिड़िया रखने का शौक
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से चिड़िया पालने का कारोबार तेजी से बढ़ा है. ऐसा कारोबार करने वाले लोगों के पास दो सौ रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक की चिड़िया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में कई लोगों को रंग-बिरंगी चिड़िया रखने का काफी ज्यादा शौक है. इसमें कई अलग-अलग तरह की चिड़िया शामिल हैं. जिन्हें लोग अपने घर लेकर जा रहे हैं. 


सबसे ज्यादा इसकी डिमांड
बीबीसी से बात करते हुए एक बर्ड कारोबारी ने बताया कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा डिमांड अभी लव बर्ड्स की है, यानी खूबसूरत चिड़ियाओं का जोड़ा... जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर अलग-अलग नस्क के तोते शामिल हैं. इसके अलावा गोल्डियन की भी काफी डिमांड है. जिनकी लाखों में कीमत वसूली जा रही है. यही वजह है कि लोग अपने दूसरे कारोबार को छोड़कर चिड़िया पालने लगे हैं. पिछले कुछ वक्त में ऐसी कई जगह खुल गईं हैं, जहां पर आपको अलग-अलग तरह की बर्ड्स मिल जाएंगीं.


पाकिस्तान में सोशल मीडिया के जरिए भी इन चिड़ियों का क्रेज बढ़ा है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा चिड़िया की खोज कर रहे हैं और इसकी कीमत पूछ रहे हैं. बर्ड्स पालने वाले भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर खूब कमाई कर रहे हैं. 



ये भी पढ़ें: Elvish Yadav: स्नेक बाइट का नशा कैसा होता है, जानिए इससे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है