बचपन में जब हम मेला देखने जाते थे तो अक्सर बुढ़िया के बाल जिसे आप कॉटन कैंडी के नाम से जानते हैं उसके लिए जिद करते थे. आज भी बच्चे इसके लिए जिद करते हैं. दरअसल, गुलाबी और नीले रंग की कॉटन कैंडी देखने में बहुत सुंदर लगती है और स्वाद में काफी मीठी होती है. यही वजह है कि बच्चे तो बच्चे बड़े भी इसे खाने से अपने आप को रोक नहीं पाते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें एक बेहद खतरनाक केमिकल पाया जाता है, जिससे आपको कैंसर भी हो सकता है. सोचिए ये केमिकल कितने खतरनाक होंगे कि इसकी वजह से देश के दो राज्यों ने बुढ़िया के बाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

Continues below advertisement

कहां-कहां बैन है

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने मीडिया को बताया कि कॉटन कैंडी में जांच के दौरान हानिकारक पदार्थ पाया गया है. इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने फैसला किया कि इसे बैन किया जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई के खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पिछले दिनों मरीना बीच और अन्य क्षेत्रों में बिकने वाले कॉटन कैंडी के सैंपल लिए थे. इन सैंपल्स की जांच में पता चला कि इसमें कुछ ऐसे खतरनाक केमिकल हैं जो आपको कैंसर का शिकार बना सकते हैं. आपको बता दें, कॉटन कैंडी पर तमिलनाडु से पहले पुदुचेरी ने भी बैन लगाया है. यहां 10 फरवरी को बुढ़िया के बालों पर बैन लगाया गया था.

Continues below advertisement

इसमें कौन सा केमिकल मिला है

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बुढ़िया के बाल यानी कॉटन कैंडी की जब जांच की गई तो पता चला कि इसमें रोडामाइन-बी नाम का एक केमिकल है. जो ज्यादातर टेक्सटाइल इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर कॉटन कैंडी के जरिए ये हमारे शरीर में गया तो शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. लंबे समय तक इसके सेवन से कैंसर की स्थिति भी पैदा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: क्या करते हैं राज्यसभा सांसद? क्या इनका भी कोई क्षेत्र होता है? फंड का कैसे करते हैं यूज?