जब कभी भी आप कोई खाने का सामान खरीदते हैं या फिर दवाइयां खरीदते हैं तो सबसे पहले उस पर लिखी एक्सपायरी डेट देखते हैं या फिर देखते हैं कि आखिर इसे कम तक इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन, क्या ऐसा लोग कंडोम खरीदते वक्त करते हैं. क्या आपने भी कभी कंडोम खरीदते वक्त कंडोम की एक्सपायरी डेट जानने की कोशिश की है. शायद इसका जवाब ना ही होगा. लेकिन, सवाल ये भी है कि आखिर कंडोम की भी कोई एक्सपायरी डेट होती है? क्या कंडोम को उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट के कुछ निश्चित समय तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है और अगर ऐसा है तो इसके इस्तेमाल करने का टाइम क्या होगा?


तो आज हम आपको देते हैं इन्हीं सवालों के जवाब कि आखिर कंडोम के इस्तेमाल को लेकर कोई तय सीमा है या फिर कितने साल तक भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा ये भी जानने की कोशिश करते हैं कि अगर कोई एक्सपायरी कंडोम का इस्तेमाल कर ले है तो बॉडी पर इसके क्या नेगेटिव प्रभाव हो सकते हैं... 


क्या कंडोम एक्सपायर होते हैं?


पहले तो आपको बता दें कि कंडोम भी अन्य सामानों की तरह एक्सपायर होते हैं. ऐसे में जब भी कंडोम खरीदने जाएं तो उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखनी चाहिए. हर कंडोम के पैकेट पर उसकी एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है और उसे खरीदने से पहले ये देख लेना जरूरी होता है. दरअसल, कुछ सालों के बाद कंडोम एक्सपायर हो जाते हैं, इसलिए एक्सपायरी डेट वाले कंडोम का यूज करने से बचना चाहिए. 


हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि कई बार सिर्फ टाइम की वजह से ही नहीं, कई अन्य कारणों से भी कंडोम खराब हो जाता है. अगर कंडोम को अच्छे से नहीं रखा जाए तो भी ये खराब हो सकता है. ऐसे में अगर कंडोम सूखा हो या फिर चिपचिपा हो या फिर कुछ टाइट लगे तो उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और दूसरे कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए. 


एक्सपायरी कंडोम यूज कर लिया तो क्या होगा?


एक्सपायरी डेट के बाद कंडोम का यूज करने से कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, एक टाइम बाद कंडोम टूटना शुरू हो जाता है और लुब्रिकेंट खत्म होने लगता है. इससे कंडोम में छेद होने और फटने के चांस बढ़ जाते हैं. ऐसे में कंडोम प्रेग्नेंसी रोकने में काफी कम प्रभावी हो जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो एक्सपायरी कंडोम के इस्तेमाल से कंडोम से होने वाले फायदे खत्म हो जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला संग लिव-इन में रहना अपराध! जानें किस देश में क्या है नियम?