भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ वक्त तक चले सैन्य टकराव के दौरान सोशल मीडिया पर यह चर्चा रही कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में स्थित परमाणु संयंत्र को अपना निशाना बनाया है. जब इस चर्चा को लेकर जब डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि स्ट्राइक के दौरान भारत ने किराना हिल्स में स्थित न्यूक्लियर फैसिलिटी को अपना निशाना नहीं बनाया है. लेकिन सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों में यह भी कहा गया कि भारत ने सरगोधा में मुशाफ एयरबेस पर भी हमला किया है और यह परमाणु एयरबेस से जुड़ा है. खबर है कि यह परमाणु भंडार किराना हिल्स के नीचे है. लेकिन खबर तो यह भी है कि चीन ने भी अपने हथियार यहां छिपाए हैं. चलिए जानें कि आखिर यह कितना सच है.
कहां है किराना हिल्स
किराना हिल्स एक विशाल चट्टानों वाली माउंटेन रेंज है, जो कि सरगोधा जिले में है. स्थानीय भाषा में इसे ब्लैक माउंटेन कहा जाता है. इसका इलाका रबवाह और सरगोधा शहर के बीच में फैला हुआ है. इस जगह को पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय का मजबूत ठिकाना माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस गुफा में बनी सुरंगों में पाकिस्तान ने अपना परमाणु ठिकाना बना रखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान ने इसके अंदर का ठिकाना बहुत हाईटेक तरीके से बनाया हुआ है.
कैसे बनी किराना हिल्स की टनल
पाकिस्तान की स्पेशल डेवलपमेंट टनल डिपार्टमेंट को इसके अंदर सुरंग बनाने का काम दिया गया था. इसमें कुल 46 जगहों पर काम किया गया, लेकिन तीन खास टनल पर भी काम हुआ. इसमें टो टनल ऊपर से नीचे की ओर हैं और वहीं दो सीधे हिल्स के अंदर जाती हैं. लेकिन इतना एडवांस काम पाकिस्तान तो नहीं कर सकता है, इसीलिए उसने सहारा लिया चीन का. जब पाकिस्तान को जरूरत पड़ी तो चीन उसका मददगार बना और उसने किराना हिल्स में टनल बनाईं.
क्या किराना हिल्स में चीन के भी हथियार
ऐसा कहा जाता है कि किराना हिल्स के अंदर जितना भी काम हुआ है और जितनी भी टनल्स बनाई गई हैं, सभी चाइनीज इंजीनियर्स ने ही बनाई हैं. क्योंकि यह काम अकेले करना तो पाकिस्तान के बस की बात नहीं है. कहा तो यह भी जाता है कि पाकिस्तान की इस जगह पर चीन ने भी अपने हथियार छिपाकर रखे हैं, लेकिन इस बात को न तो कभी चीन ने स्वीकार किया है और कभी पाकिस्तान ने माना. पब्लिक डोमेन में भी हमें इस बात की कहीं कोई जानकारी नहीं मिली है कि चीन अपने हथियार किराना हिल्स में छिपाकर रखता है. हां पाकिस्तान का परमाणु ठिकाना किराना हिल्स जरूर है.
यह भी पढ़ें: वन चाइना पॉलिसी को क्यों नहीं तोड़ता भारत? क्यों दुश्मन देश का देता है साथ