Weird School: बच्चा जब चलना बोलना सीखा जाता है फिर उसके जीवन का नया पड़ाव शुरू होता है, जिसमें उसे स्कूल भेजा जाता है. आप भी स्कूल में अपने साथियों के साथ पढ़ें होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे स्कूल के बारे में सुना है, जहां बच्चे और जानवर दोनों जाते हों. दरअसल, ऐसा ही कुछ हो रहा है बिहार में, जहां बच्चे और जानवर एक साथ पढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.

स्कूल परिसर में घूमते हैं जानवर

कुछ अजब-गजब मामलों को लेकर बिहार अक्सर चर्चा में रहता है. स्कूल में बच्चों के साथ जानवरों को दिखना भी इसी क्रम की एक कड़ी है. दरअसल, यहां स्कूलों की हालत इतनी जर्जर है कि विद्यालय परिसर में सुअर, गाय और भैंस जैसे जानवर आपको आसानी से घूमते दिख जायेंगे. इससे शिक्षक और बच्चों को काफी परेशानी होती है.

कौन-सा है ये स्कूल

वैसे तो राज्य में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर रोजाना सुबह शिक्षक और बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं. ऑनलाइन हाजिरी भी लगाई जा रही है, लेकिन आज भी कई स्कूल ऐसे हैं, जिनकी हालत नहीं सुधर सकी है. उन्हीं में से एक जिला मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर भी है, यहां बच्चों के साथ-साथ विद्यालय परिसर में जानवर भी विचरण करते हुए दिख जाते हैं. बच्चों के साथ कभी भैंस तो कभी सूअर विद्यालय चले आते हैं.

स्कूल में नहीं चारदीवारी

यह जुमई के चर्चित स्कूलों में से एक है. इस स्कूल में करीब 300 बच्चों का नामांकन है, जिनमें से अच्छी खासी संख्या में बच्चे स्कूल में उपस्थित रहते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव के कारण बच्चों के साथ-साथ स्कूल के परिसर में जानवर भी दिख जाते हैं. स्कूल की चारदीवारी न होने की वजह से जानवर स्कूल में घुस आते हैं. इससे बच्चे भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि कोई भी आवारा जानवर स्कीम में घुस आता है. स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को जानवर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें - यूपी के इस शहर को कहते हैं 'सिटी ऑफ लाइट', जानिए क्या है ऐसा कहने के पीछे की वजह