Chhath Puja History: छठ पूजा सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि सूर्य उपासना की सबसे पुरानी और शुद्ध परंपरा मानी जाती है. इस पूजा की शुरुआत कब और कैसे हुई, इसे लेकर कई रोचक मान्यताएं प्रचलित हैं. त्रेता युग से लेकर महाभारत काल तक, इस पर्व की जड़ें इतनी गहरी हैं कि हर कहानी में इसकी महिमा अलग ढंग से झलकती है. आइए जानते हैं उन ऐतिहासिक और धार्मिक कथाओं को, जो छठ पूजा की नींव से जुड़ी हैं और जिन पर आज भी आस्था अटूट है.

Continues below advertisement

भगवान राम और माता सीता से जुड़ी कथा

कहते हैं कि त्रेता युग में भगवान राम और माता सीता ने छठ पूजा का व्रत रखा था. रामायण के अनुसार, रावण पर विजय और 14 वर्ष के वनवास के बाद जब वे अयोध्या लौटे, तो उन्होंने सूर्यदेव को धन्यवाद देने के लिए छठ का व्रत किया था. यह परंपरा तब से लोगों के जीवन में अटूट रूप से जुड़ी रही है.

Continues below advertisement

छठ पूजा की शुरुआत कब और कैसे हुई

छठ पूजा की शुरुआत को लेकर सबसे प्रसिद्ध मान्यता महाभारत काल से जुड़ी है. कहा जाता है कि सूर्यपुत्र कर्ण ने सबसे पहले सूर्यदेव की पूजा की थी. वे हर सुबह गंगा तट पर खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देते थे. माना जाता है कि सूर्य की कृपा से ही वे महान योद्धा बने और उनके कवच-कुंडल दिव्य शक्ति से चमकते थे. यही वजह है कि छठ को सूर्य उपासना का पर्व कहा जाता है.

द्रौपदी और पांडवों की आस्था

महाभारत की एक और कथा में बताया गया है कि पांडवों की पत्नी द्रौपदी ने भी अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि के लिए छठ व्रत रखा था. कहा जाता है कि उनके इस व्रत से पांडवों के जीवन में फिर से सुख लौट आया. द्रौपदी का यह उदाहरण आज भी महिलाओं के बीच आस्था का प्रतीक माना जाता है.

वैज्ञानिक महत्व भी कम नहीं

धार्मिक महत्व के साथ-साथ इस पर्व का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी गहरा संबंध है. छठ पूजा के दौरान सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से शरीर को विटामिन डी मिलता है और त्वचा पर पराबैंगनी किरणों का असर संतुलित होता है. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मददगार माना गया है. छठ पूजा सिर्फ श्रद्धा का नहीं, बल्कि प्रकृति और विज्ञान के बीच संतुलन का भी प्रतीक है. यह पर्व बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल से निकलकर अब दुनिया भर में फैल चुका है.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा में क्यों नहीं चढ़ाए जाते ये फल? जान लें इसके पीछे की वजह