भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सीरीज में 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए हैं. एडम जाम्पा भी खेल रहे हैं, जबकि दूसरे वनडे में भी भारत ने कुलदीप यादव को एकादश में शामिल नहीं किया.
भारत ने दूसरे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. भारत की प्लेइंग 11 में आज भी 3 ऑलराउंडर (नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर) खेल रहे हैं.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे हैं, उनके पास मौका है आज जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का. हालांकि पिछले मैच में शानदार जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में 3 बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और एडम जाम्पा को शामिल किया है.
मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैट शार्ट, मैट रेशों, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
पिछले 17 सालों से एडिलेड में नहीं हारा भारत
भारतीय टीम पिछले 17 सालों से एडिलेड में कोई वनडे नहीं हारी है. 2008 से यहां टीम इंडिया ने 5 वनडे खेले, एक मैच टाई था. 4 में से 2 बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, एक बार पाकिस्तान और एक बार श्रीलंका को शिकस्त दी.
एडिलेड में विराट कोहली का बल्ला भी खूब चलता है. यहां कोहली ने खेली 4 वनडे पारियों में 2 में शतक जड़ा है. कोहली ने इस ग्राउंड पर खेले 4 मैचों में 61.00 की एवरेज और 83.84 की स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं.