Car Learning Tips: हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपनी खुद की कार हो. लोगों को ज्यादातर अपने खुद के वाहन से सफर करना पसंद होता है. हालांकि, इसके लिए आपके पास कार होने के साथ-साथ उसे ड्राइव करना आना भी जरुरी है. कारें  अब हमारे जीवन का हिस्सा बनती जा रही हैं. ऐसे में अगर आप 18 साल से ऊपर हैं और कार चलाना सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसके बेसिक्स के बारे में पता होना चाहिए. वैसे तो ड्राइविंग के काफी सारे बेसिक्स हैं, लेकिन यहां हम आपको सिर्फ उसके A, B, C और D के बारे में बताएंगे. 


क्या है कार की A, B, C और D? 


कार ड्राइविंग सीखने में A, B, C और D मतलब बेहद आसान और सीधा है. कार में इन सभी के अलग-अलग काम हैं. A, B, और C के बारे में जानकर हो सकता है कि बहुत से लोग कहें कि उन्हे यह पहले से मालूम था, लेकिन D के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. कार सीखने में बात जब A की हो रही हो तो उसका मतलब होता है 'एक्सीलेरेटर पैडल', इसमें B का मतलब ब्रेक पैडल' से होता है और C का मतलब होता है क्लच पैडल. लेकिन D का मतलब क्या होता है...?




ये होता है D का नाम और काम


A, B, C और D में D का मतलब 'डेड पैडल' होता है. जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह डैड यानी बिना किसी काम का पैडल है. लेकिन, सही मायनों में इसका एक बेहद खास काम होता है. दरअसल, ड्राइविंग करते समय आप अपने बाएं पैर को आराम देने के लिए इसपर रख सकते हैं. ड्राइविंग के दौरान बाएं पैर का बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं होता है. इस पैर का इस्तेमाल सिर्फ क्लच दबाने और रिलीज करने के लिए किया जाता है. वरना ज्यादातर समय बायां पैर खाली ही रहता है. ऐसे में इसे आराम देने के लिए बहुत सी कारों में डैड पेडल दिया जाता है. यह क्लच पैडल के ठीक बराबर में बाईं होता है.


यह भी पढ़ें- कोई डिब्बा नहीं, बल्कि पूरी ट्रेन भी हो जाती है बुक... ये बात जानते हैं आप? ये होता है तरीका