जब भी स्विस बैंक का नाम आता है, तो लोगों के मन में पहला ख्याल आता है गोपनीयता और काले धन का भंडार. लेकिन क्या वाकई स्विस बैंक में अकाउंट खोलना आम इंसान के लिए मुमकिन है? या ये सिर्फ अरबपतियों और राजनेताओं की पहुंच तक सीमित है? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्या कोई आम व्यक्ति स्विस बैंक में खाता खोल सकता है और इसका क्या प्रोसेस है, तो चलिए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि इसका प्रोसेस क्या है.
क्या कोई भी खुलवा सकता है खाता
हमें देश में तमाम नेताओं से यह सुनने को मिलता है कि फलां नेता का पैसे स्विस बैंक में जमा है, देश का इतना काला धन स्विस बैंक में जमा है तो चलिए, जानते हैं कि कैसे खाता खुला और कैसे पैसा जमा हुआ. कोई भी भारतीय या विदेशी नागरिक स्विस बैंक में खाता खोल सकता है. हालांकि, इसके लिए उनको कुछ नियमों का पालन करना होता है और कुछ जरूरी डाक्यूमेंट जमा करने होते हैं. आपके लिए स्विस बैंक काफी सेफ ऑप्शन है, क्योंकि यहां प्राइवेसी का बहुत ख्याल रखा जाता है. लेकिन पहले जैसे नहीं. क्योंकि भारत सरकार और स्विट्जरलैंड के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान का करार होने के बाद काला धन छुपाकर रखना उतना आसान नहीं रहा है.
क्या है खाता खुलवाने का प्रोसेस
खाता खुलवाने से पहले कौन से स्विस बैंक में आपको खाता खुलवाना है, उसका चयन कर लें. जैसे कि- UBS Group, Credit Suisse, Julius Baer, Banque Cantonale आदि. इसके बाद आपको चुनना है कि आपको खाता कौन सा खुलवाना है जैसे कि - Individual या Corporate अकाउंट. इसके बाद आपको वैध दस्तावेज जमा करना होगा, जिसमें पासपोर्ट या वैध आईडी, एड्रेस प्रूफ, इनकम सोर्स का प्रमाण और केओसी. इसके अलावा कई बैंक में मिनिमम बैलेंस की जरूरत होती है. आपको उस मिनिमम बैलेंस को जमा करना होगा तभी आपका खाता खुलेगा वरना नहीं खुलेगा. कई बैंक अब ऑनलाइन या वीडियो KYC भी ऑफर करते हैं, लेकिन कुछ मामलों में आपको स्विट्जरलैंड जाकर फिजिकली वेरिफिकेशन देना पड़ सकता है.
स्विस बैंक इतना खास क्यों है
स्विस बैंक में खाता खुलवाने के कई फायदे हैं. इनमें पहला फायदा गोपनीयता का है. इन बैंकों में लोगों की जानकारी बहुत गोपनीय रखी जाती है. हालांकि अब गोपनीयता उतनी मजबूत नहीं रही जितनी पहले हुआ करती थी. अकाउंट्स हाई लेवल एनक्रिप्शन और डिजिटल प्रोटेक्शन के साथ होते हैं.
इसे भी पढ़ें- किस देश में होते हैं सबसे ज्यादा विमान हादसे, आंकड़े देख चौंक जाएंगे