गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे में प्लेन में सवार 241 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद जो वीडियो सामने आए वो हैरान करने वाले थे. अभी इस घटना में मरे लोगों का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया था कि बीते दिन केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. आपको लगता होगा कि विमान हादसों के मामले में भारत टॉप पर है, लेकिन ऐसा नहीं है. दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां पर विमान हादसों का आंकड़ा अगर आप जान लेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने से करीब 10 साल पहले सबसे बड़ा विमान हादसा 2020 में हुआ था. इस दौरान फ्लाइट दुबई से लौट रही थी और केरल में हो रही बारिश की वजह से यह रनवे पर फिसलकर दो टुकड़ों में बंट गई. इस हादसे में 21 लोगों की मौत हुई थी. इस विमान में 190 लोग बैठे थे.
सबसे ज्यादा विमान हादसे किस देश में हुए
सबसे ज्यादा विमान हादसों की बात करें तो इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है. यहां पर सबसे ज्यादा विमान हादसे होते हैं. Statista की पिछले साल की एक रिपोर्ट की मानें तो इसमें 1945 से लेकर 2022 तक प्लेन हादसों की जानकारी दी गई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में बीते 77 साल में कुल 864 विमान हादसे हुए हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो वहां पर हर साल करीब 11-12 हादसे अमेरिका में होते हैं. जबकि इस लिस्ट में रूस दूसरे नंबर पर है. यहां पर कुल हादसों की संख्या 539 है. इसके बाद कनाडा में 191 और फिर 190 हादसे ब्राजील में हुए हैं. वहीं कोलंबिया लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. यहां हादसों की संख्या 184 है.
एशिया में विमान हादसों में टॉप पर कौन
सबसे ज्यादा विमान हादसों की टॉप 10 लिस्ट में भारत का नंबर दसवें स्थान पर शामिल है. यहां पिछले 77 साल में 95 विमान हादसे हुए हैं. भारत के बाद चीन का नंबर है. चीन में 76 प्लेन क्रैश की घटनाएं हुई हैं. अगर एशिया में हुए विमान हादसों से होने वाली मौत की बात करें तो लिस्ट में इंडोनेशिया टॉप पर है. ASN की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 25 साल में इंडोनेशिया में 20 से ज्यादा बड़े विमान हादसे हुए, जिसमें 2000 लोगों की मौत हुई है. इसमें तीसरे नंबर पर भारत है. यहां पर 15 से ज्यादा हादसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: एवरेज सी शक्ल वाले लड़के से शादी क्यों कर लेती हैं खूबसूरत लड़कियां? जानिए साइकोलॉजी और साइंस का लोचा