ट्रेन का जिक्र होने पर सबसे पहले बुलेट ट्रेन का नाम सामने आता है. क्योंकि बुलेट ट्रेन को उसकी स्पीड के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में बुलेट ट्रेन चलने का सपना जल्द साकार होने वाला है. देश का पहला हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद के बीच बन रहा है. क्या आप जानते हैं कि जापान में बुलेट ट्रेन की शुरूआत कैसे हुई थी? 


 बुलेट ट्रेन


जानकारी के मुताबिक 515 किलोमीटर लंबी टोकेडो-शिंकानसेन दुनिया की सबसे व्यस्त हाई-स्पीड रेल लाइन है, जिसके 1964 में (टोक्यो ओलंपिक के लिए) उद्घाटन से लेकर 2010 तक 4.9 बिलियन यात्रियों ने यात्रा की है. जापान में ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक प्रति दिन 64 मिलियन लोग यहां ट्रेनों में चलते है. यह दुनिया में किसी और देश की तुलना में सर्वाधिक संख्या है. 


भारत में बुलेट ट्रेन


भारत का पहला हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद के बीच बन रहा है. इस प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा 2026 में शुरू होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक इस पर जापान की शिनकानसेन ई-5 सीरीज की बुलेट ट्रेन चलेगी, जिसकी नोज (ट्रेन का अगला हिस्सा) 15 मीटर लंबी होती है. यही नोज बुलेट ट्रेन की खासियत है. बता दें कि 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इन ट्रेनों का सफर सबसे सुरक्षित माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब माना जाता था कि कहीं इन बुलेट ट्रेनों को बंद ना करना पड़े. लेकिन एक पक्षी किंग फिशर ने इसको नया रूप दिया थी. 


बुलेट ट्रेन में बहुत शोर


जानकारी के मुताबिक शुरुआत में इन ट्रेनों के डिजाइन में बहुत दिक्कत थी. जब ट्रेन टनल से बाहर निकलती थी, तो इतनी ज्यादा आवाज करती थी कि लोगों के लिए इसे बर्दाश्त करना मुश्किल होता था. जहां से यह ट्रेन गुजरती थी, उसके करीब रहने वाले लोगों के लिए भी इसका शोर सहन करना आसान नहीं होता था. इसका कारण ये था कि जब ट्रेन टनल से बाहर निकलती थी तो बंद जगह के कारण वह हवा को आगे धक्का देती है. इससे हवा का दबाव बनता है. ट्रेन टनल से इस तरह बाहर निकलती थी जैसे बंदूक से गोली निकलती थी. इसकी वजह से 70 डेसीबल से ज्यादा का शोर पैदा होता था और वह सभी दिशाओं में 400 मीटर की दूरी तक रहने वालों लोगों को प्रभावित करता था.


किंगफिशर पक्षी 


जानकारी के मुताबिक इंजीनियरों के सामने ट्रेन के आकार को फिर से डिजाइन करने की चुनौती थी. जिससे इसका शोर कम हो सके. जापानी रेलवे के तकनीकी विकास विभाग के महाप्रबंधक और इंजीनियर आइजी नाकात्सु इसको ठीक करने का उपाय खोज रहे थे. इस दौरान नाकात्सु को अपने पक्षी-दर्शन के अनुभवों से किंगफिशर की याद आई. क्योंकि किंगफिशर एक ऐसा पक्षी है, जो पानी में अपना शिकार करने के लिए इतनी तेज गति से गोता लगाता है कि बमुश्किल एक छींटा बाहर गिरता है. उन्होंने अनुमान लगाया कि इसकी चोंच का आकार ही पक्षी को पानी में इतनी सफाई से काटने की अनुमति देता है. यही कारण था कि इसकी चोंच का डिजाइन जापानी इंजीनियरों के लिए डिजाइन बनकर सामने आया. इसकी चोंच आगे से संकरी और पीछे की तरफ चौड़ी होती है.


इसके बाद जापानी इंजीनियर आइजी नाकात्सु ने बुलेट ट्रेन के अगले हिस्से को किंगफिशर की चोंच की तरह डिजाइन किया था. इससे ना केवल शोर कम करने में सफलता मिली, बल्कि ट्रेन में ईंधन की खपत भी कम हो गई थी. डिजाइन बदलने के बाद ट्रेन अब 320 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती थी और सरकार द्वारा निर्धारित कड़े शोर मानकों को भी पूरा करने में सफल थी.


ये भी पढ़ें: Smartphones Camera: आखिर क्यों स्मार्टफोन्स का कैमरा राइट साइड में नहीं होता? ये है इसके पीछे का कारण