आपने देखा होगा कि आजकल सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार वीडियो को लेकर अलग-अलग ट्रेंड भी आते रहते हैं और एक जैसे वीडियो काफी वायरल होते हैं. जैसे कई बार किसी गाने पर रील्स बनती हैं तो काफी वीडियो ऐसे दिखते हैं, जिनमें वो गाना लगा होता है. ऐसे ही कई बार कुछ चैलेंज आदि वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें ब्रा ब्रेसलेट का काफी जिक्र हो रहा है. कई कपल्स ये बांधते हुए नजर आते हैं और इसे बनाने के प्रोसेस भी बताए जा रहे हैं.


ऐसे में सवाल है कि आखिर ब्रा बेसलेट क्या होता है और ये किस तरह से बनाया जाता है. तो जानते हैं ब्रा बेसलेट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब और जानते हैं कि आखिर ऑनलाइन बाजार में ये ब्रेसलेट कितने रुपये का बिक रहा है. तो जानिए ब्रा ब्रेसलेट से जुड़ी खास बातें... 


होता क्या है ब्रा ब्रेसलेट?


अब आपको बताते हैं कि आखिर ब्रा बासलेट क्या है. दरअसल, ये तो आप नाम से समझ गए होंगे कि इसका कनेक्शन महिलाओं के इनरवियर ब्रा से है. दरअसल, आजकल जो ये ब्रेसलेट बनाया जा रहा है, वो ब्रा के स्ट्रेप से बनाया गया है. इसमें एक तरह से ब्रा स्ट्रेप को ही कलाई पर बांधा जाता है और इस कॉर्नर हुक से बांधा जाता है. इसमें कुछ खास नहीं है, सिर्फ ब्रा स्ट्रेप को हथेली पर बांधा जाता है. वीडियो में दिखता है कि कुछ गर्ल्स अपनी ब्रा की स्ट्रेप से अपने पार्टनर को ये ब्रेसलेट बांध रही हैं. 


इतना ही नहीं, अब बाजार में भी ये मिलने लगे हैं. अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखते हैं तो कई वेबसाइट्स ब्रा बेसलेट बेच रही हैं और कुछ डिजाइनर ब्रेसलेट भी बाजार में मिल रहे हैं. इन ब्रेसलेट में ब्रा स्ट्रेप पर फूल आदि जैसी डिजाइन लगाकर बेचा जा रहा है. वैसे ये ब्रेसलेट का कोई अलग फॉर्म या डिजाइन नहीं है, लेकिन स्ट्रेप को ब्रेसलेट की तरह बांधा जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. विदेशी शॉपिंग वेबसाइट पर भी ये काफी बेचे जा रहे हैं. 


अगर ब्रा स्ट्रेप से ब्रेसलेट बनाने की बात करें तो इसके पीछे कोई हिस्ट्री या कहानी मौजूद नहीं है, लेकिन लोग इसे लव सिंबल मानकर पहन रहे हैं. कपल लव साइन के रुप में इसे बांध रहे हैं. अक्सर देखा जा रहा है कि फीमेल अपने मेल पार्टनर को ये बांध रही हैं. इसके अलावा इंटरनेट पर कई तस्वीरें ऐसी मौजूद हैं, जिनमें कपल ब्रा ब्रेसलेट भी दिख रहे हैं या बेचे जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- आसमान में पक्षियों का झुंड 'V' की शेप में क्यों उड़ता है? बेहद खास है इसके पीछे की वजह