Bharat Ratna: भारत में जब भी पुरस्कारों की बात होती है तो भारत रत्न का नाम सबसे पहले आता है. यह देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण और सर्वोच्च सेवा के लिए दिया जाता है. बीते साल पांच भारत रत्न पुरस्कारों की घोषणा की गई थी. यह पुरस्कार कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी, चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को दिया गया था. 

Continues below advertisement

देश के राष्ट्रपति के हाथों मिलने वाले इस सम्मान के साथ ही सम्मान प्राप्त व्यक्ति को सरकार की ओर से कई सुविधाएं भी दी जाती हैं. इसके साथ ही उन्हें वरीयता के क्रम में रखा जाता है और खास सरकारी कार्यक्रमों में भी आमंत्रित किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि भारत रत्न के दौरान क्या दिया जाता है और इसका मेडल किस धातु (मेटल) का बना होता है? और भारत सरकार यह खास पुरस्कार किससे बनवाती है? आइए जानते हैं... 

भारत रत्न में न सोना और न चांदी

Continues below advertisement

अगर आप सोच रहे हैं कि भारत रत्न जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड को बनाने में में सोना या चांदी का प्रयोग होता है, तो आप गलत हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति को राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित एक सर्टिफिकेट और पदक प्रदान किया जाता है. यह मेडल पीपल के पत्ते जैसा दिखता है, जो शुद्ध तांबे से बना होता है. इसकी लंबाई 5.8 सेमी, चौड़ाई 4.7 सेमी और मोटाई 3.1 सेमी होती है. इस पत्ते पर प्लैटिनम का चमकता सूर्य बना होता है. वहीं पीपल के पत्ते का किनारा भी प्लैटिनम का ही होता है. भारत रत्न के दूसरे हिस्से में नीचे की तरफ हिंदी में भारत रत्न लिखा जाता है. पीछे की तरफ अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते लिखा होता है. 

यहां बनता है भारत रत्न

भारत रत्न देश में सिर्फ एक ही जगह बनाया जाता है. भारत सरकार इसे बनाने की जिम्मेदारी कोलकाता टकसाल को देती है. यहां अनुभवी कारीगरों द्वारा कड़ी मेहनत के द्वारा इस मेडल को तैयार किया जाता है. 1757 में स्थापित कोलकाता टकसाल शुरुआत से ही भारत रत्न का निर्माण करता रहा है. इसी जगह अन्य अवॉर्ड यानी पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री, परम वीर चक्र जैसे अन्य मेडल भी तैयार किए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: एक साल में कितने लोगों को दिया जा सकता है भारत रत्न, क्या इसके साथ सरकार पैसा भी देती है?