बैन अक्सर उन चीजों पर लगाया जाता है जो समाज, पर्यावरण या इंसानियत के लिए सही नहीं होतीं. लेकिन क्या हो अगर कुछ ऐसी चीजों पर बैन लगा दिया जाए जिनका इस्तेमाल आप अपने जीवन में लगभग हर दिन करते हैं. चलिए आज हम आपको उन 5 देशों के बारे में बताते हैं, जहां ऐसी चीजें बैन हैं जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

यहां सीटी बैन है

मध्य अमेरिका का एक देश है ग्वाटेमाला. यहां सीटी बजाने पर बैन है. इस देश में उन सीटियों को ना आप बना सकते है, ना बेच सकते हैं जिनका इस्तेमाल यहां का पुलिस विभाग करता है. यहां की सरकार इस विषय पर कहती है कि दूसरे लोग पुलिस जैसी सीटी का दुरुपयोग ना करें इसलिए ये फैसला लिया गया है.

बेबी वॉकर पर प्रतिबंध

बेबी वॉकर का इस्तेमाल भारत समेत कई देशों में होता है. दरअसल, इसकी मदद से छोटे बच्चे चलना सीखते हैं. हालांकि, कनाडा ने इस पर बैन लगाया हुआ है. वहां बेबी वॉकर ना कोई बना सकता है और ना ही इसे खरीद सकता है. कनाडा सरकार इसके बैन पर तर्क देती है कि इससे बच्चों के गिरने और चोट खाने का खतरा बना रहता है. यहां अगर कोई परिवार अपने बच्चे के लिए बेबी वॉकर का इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा गया तो उस पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.

हील वाली सैंडल बैन

हील वाली सैंडल को महिलाएं खूब पसंद करती हैं. इसे पहन कर महिलाओं की लंबाई में इजाफा हो जाता है. हालांकि, ग्रीस में महिलाएं ऐसा नहीं कर पाती हैं. दरअसल, ग्रीस में हील वाली सैंडल पर बैन है. हालांकि, ये बैन पूरे ग्रीस में नहीं है. ये आप पर तभी लागू होता है जब आप वहां के एतिहासिक स्मारकों के पास घूमने जाएं. इस कानून को ग्रीस में 2009 में लागू किया गया था.

नक्शे पर बैन

उत्तर अफ्रीका में एक देश है मोरक्को. इस देश में नक्शे पर बैन है. दरअसल, इस देश में उन सभी नक्शों पर बैन है जिसमें पश्चिमी सहारा के विवादित क्षेत्र को दिखाया गया है. आपको बता दें, मोरक्को में जिन नक्शों का इस्तेमाल होता है उसमें पश्चिमी सहारा का अस्तित्व ही नहीं है.

च्युइंग गम पर बैन

एशिया में भी एक ऐसा देश है जहां च्युइंग गम जैसी सामान्य चीज पर बैन लगाया गया है. ये बैन सिंगापुर में लगा है. साल 1991 में च्युइंग गम के आयात और निर्यात दोनों पर बैन लगा दिया गया था. अगर आप सिंगापुर में च्युइंग गम बेचते, खरीदते या खाते पाए गए तो आप पर 83 लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है.

ये भी पढ़ें: Met Gala Event:चर्चा में है मेट गाला इवेंट,यहां ऐसा क्या होता है कि इसके लिए 40 लाख की टिकट खरीदते हैं लोग?