क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे 25 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर ली है. यह सगाई 13 अगस्त 2025 को एक निजी समारोह में हुई, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे. सचिन तेंदुलकर के बेटे की तो सगाई हो गई लेकिन चलिए जानते हैं कि राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के बच्चों कितने बड़े हैं और इनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है?
कौन है सानिया चंडोक
सानिया चंडोक एक प्रीमियम पेट सैलून और स्पा, 'मिस्टर पॉज' की संस्थापक हैं और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुकी हैं. उनके परिवार का हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है, जिसमें इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी जैसे ब्रांड शामिल हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन और सानिया की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सानिया, सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर की दोस्त भी हैं. दोनों की बॉन्डिंग काफी क्लोज है. सानिया को सारा तेंदुलकर के साथ कई मौकों पर देखा गया है. इंस्टाग्राम में कई मौकों पर वह सानिया के साथ फोटोज शेयर कर चुकी हैं. इसी बीच चलिए जानते हैं कि राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली के बच्चों का क्या रिलेशनशिप स्टेटस है.
राहुल द्रविड़ के बच्चों के बारे में
राहुल द्रविड़, जिन्हें 'द वॉल' के नाम से जाना जाता है, के दो बेटे हैं समित द्रविड़ और अन्वय द्रविड़. समित, जो 19 साल के हैं एक उभरते हुए क्रिकेटर हैं और कर्नाटक से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. समित अभी छोटे हैं और फिलहाल वह अभी अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दे रहे हैं. वहीं राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ भी एक उभरते हुए क्रिकेटर हैं और कर्नाटक की अंडर-16 टीम के लिए खेलते हैं. अन्वय एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है.
सौरभ गांगुली के बच्चे
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की सिर्फ एक बेटी हैं जिनका नाम सना गांगुली हैं. 24 साल की सना अपनी पढ़ाई और प्रोफेशनल करियर के लिए जानी जाती हैं. सना ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. सना की तुलना अक्सर सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर से की जाती है, लेकिन रिलेशनशिप की बात करें तो सना का कोई रिलेशनशिप स्टेटस सार्वजनिक नहीं है. वह अपने करियर और सामाजिक कार्यों पर ध्यान दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें- प्योर वेजिटेरियन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के ये खिलाड़ी, नॉनवेज को देखना तक नहीं करते पसंद