अमेजन के जंगलों में रहस्यों का पिटारा है. यहां से हर समय कोई ना कोई रहस्य बाहर आता ही रहता है. अभी हाल ही में यहां की एक नदी से दो हजार साल पुराना रहस्य तब बाहर आया जब नदी का पानी नीचे उतरने लगा. स्थानीय लोग इसे देखकर हैरान हो गए, इसके बाद जब वैज्ञानिकों ने इसकी जांच की तब पता चला की इन चेहरों की आकृति का संबंध आज से दो हजार साल पुराने समय से है.


कहां मिला है ये


अमेजन के नेग्रो नदी में कुछ दिनों पहले पानी उतरने के बाद अचानक से नदी की सतह और वहां मौजूद पत्थरों पर अलग अलग चेहरों की आकृतियां दिखने लगीं. चेहरों की ये आकृतियां इंसानों की थीं. हालांकि, इनके शेप देख कर लग रहा है जैसे बनाने वाले ने किसी चीज को दर्शाने की कोशिश की है. दरअसल, जब आप गौर से इन चेहरों को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हर चेहरे पर एक अलग भावना है.


2010 में पहली बार दिखी थी तस्वीर


अमेजन की नेग्रो नदी के पास जहां ये चेहरों की आकृतियां दिखी हैं वो Praia das Lajes आर्कियोलॉजिकल साइट के नजदीक है. यहां पहली बार इस तरह की आकृतियां साल 2010 में दिखी थीं. ब्राजीलियन इंस्टीट्यूट ऑफ हिस्टोरिकल हेरिटेज की जैमी औलिवीरा का कहना है कि इस साइट पर कई तरह के चेहरे मिले हैं. इनमें कुछ गोल हैं, कुछ चौकोर तो कुछ अंडाकार हैं.


सबसे हैरानी की बात ये है कि हर चेहरे पर आपको हाव भाव बिल्कुल अलग दिखाई देगा. इनमें कुछ आकृतियां उभरी हुई हैं, वहीं कुछ आकृतियां पत्थरों की सतह पर बनी हुई हैं. इसमें एक तस्वीर बहुत खास है. जब आप इस तस्वीर को देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे ये ऊपर की ओर कुछ देख रहा है. जबकि दूसरी तस्वीर में आपको मुंह खुला और आंखें बड़ी दिखाई देंगी.


ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: सर्दियां शुरू होते ही क्यों बढ़ने लगता है पॉल्यूशन का लेवल? ये है वजह