आपने इंसानों के बीच तलाक के किस्से तो बहुत सुने होंगे. आए दिन कोई न कोई मामला अदालत तक पहुंच ही जाता है तो कई जगह तो तलाक के नाम पर ऐसा बवाल होता है कि हेडलाइन बन जाती है, लेकिन क्या आपने कभी जानवरों के बीच तलाक के बारे में सुना है? हैरानी जरूर होगी, लेकिन जानवरों के बीच भी तलाक होता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई जानवर एक साथी के होने बावजूद नए जानवरों से संबंध बनाते हैं. 

वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययन में सामने आया है कि जानवरों की कई प्रजातियां अपने साथी की मौत या उनसे मिले धोखे के बाद नए साथी की तलाश करते हैं. वहीं, कुछ जानवर ऐसे होते हैं, जिनका डिवोर्स रेट काफी कम होता है और ये पूरी जिंदगी एक ही साथी के साथ बिताते हैं. आज हम आपको ऐसे ही जानवरों के बारे में बताएंगे. 

पेंगुइन को हमेशा रहती है नए साथी की तलाश

फिलिप आईलैंड पर 13 ब्रीडिंग सीजन के दौरान 37000 पेंगुइन्स पर हुए अध्ययन में पता चला है कि इन्हें हमेशा नए साथी की तलाश रहती है और ये जब तक जिंदा रहते हैं, अपना साथी बदलते रहते हैं. रिसर्च में सामने आया है अगर पेंगुइन का प्रजनन सफल नहीं हो पाता तो वे अपने पुराने साथी से तलाक ले लेते हैं और नए साथी की तलाश शुरू कर देते हैं. वे ऐसा तब तक करते हैं जबतक उनका प्रजनन सफल नहीं होता. 

नर के बीमार होते ही बदल देती है साथी

कुछ समुद्री घोड़ों में भी इस तरह के लक्षण देखे गए हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, कुछ समुद्री घोड़ों में अगर मादा को लगता है कि उसका नर साथी कमजोर है या बीमार है और उसकी देखभाल करने में सक्षम नहीं है तो वह भी तलाक ले लेती है और नए साथी की तलाश में जुट जाती है. 

मादा ढूंढती है नया साथी

जानकारी के मुताबिक, लोमड़ियों में सबसे ज्यादा डिवोर्स के मामले मादा लोमड़ी की तरफ से आते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब मादा की मौत हो जाती है तो ज्यादातर नर लोमड़ी उसकी याद में जिंदगी बिता देते हैं और दूसरे साथी की तलाश नहीं करते हैं. वहीं, मादा लोमड़ी नर की मौत के बाद तुरंत नए नर साथियों की तलाश शुरू कर देती है. 

इस पक्षी का सबसे कम है 'डिवोर्स रेट'

जब भी मुहब्बत की मिसाल दी जाती है तो हंसों का नाम जरूर लिया जाता है. कुछ लोग हमेशा साथ में रहने वाले कपल्स को 'दो हंसों का जोड़ा' तक कह देते हैं. ऐसा इसलिए है कि हंसों के बीच डिवोर्स रेट सबसे कम होता है. नर या मादा हंस जब साथी चुनते हैं तो जिंदगी भर साथ रहते हैं. अगर किसी एक की मौत भी हो जाती है तो दूसरा उसकी याद में अपनी जान तक दे देता है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ महिलाओं को ही होती हैं ये बीमारियां, 99 पर्सेंट पुरुष जानते ही नहीं इन दिक्कतों के नाम