दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर मौजूद हैं. सभी जानवरों को उनकी अलग-अलग विशेषता के कारण जाना जाता है. लेकिन इस धरती पर इंसान से लेकर जानवर तक सभी लोगों के लिए पानी सबसे जरूरी है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने वाले हैं, जो बिना पानी के जिंदा रहता है. जानिए आखिर ये जानवर कैसे बिना पानी के जिंदा रह पाता है. 


कौन सा जानवर


आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन चूहों की एक प्रजाति है, जो बिना पानी पीये रहता है. इसका नाम कंगारू रैट है. बता दें कि ये प्रजाति उत्‍तरी अमेरिका के रेगिस्‍तान में पाई जाती है. बता दें कि कंगारू रैट रेगिस्‍तान में रहता है. उसके बावजूद ये जानवर पानी नहीं पीता है. इतना ही नहीं इसके शरीर में भारी मात्रा में पानी होता है. जिसकी वजह से दूसरे जानवर इसे मारकर खा जाते हैं और अपनी प्‍यास बुझाते हैं. इसके आगे के पैर छोटे, सिर बड़ा और आंखें छोटी होती हैं. इसकी टांगें और पूंछ कंगारुओं से मिलती जुलती हैं, इसल‍िए इसे कंगारू रैट कहा जाता है. इनके गालों के बाहर बिल्‍कुल वैसी ही थैल‍ियां होती हैं, जैसे कंगारुओं की होती हैं. देखने में भी यह छोटा कंगारू नजर आता है. इतना ही नहीं कंगारुओं की तरह यह छलांग लगाने में भी माह‍िर है. यह 1 सेकंड में 6 मीटर की दूरी पार कर लेता है.


शरीर में पानी मौजूद


कंगारू रैट रेगिस्‍तान में रहता है. इसके शरीर में भारी मात्रा में पानी होता है. जिसकी वजह से दूसरे जानवर इसे मारकर खा जाते हैं. यह ज्यादातर कैक्टस के पौधे, रेगिस्तान में उगने वाले पेड़ पौधों की जड़ें और कभी-कभी छोटे-छोटे कीड़े खाते हैं. माना जाता है कि इनकी बनावट ऐसी है कि इन्‍हें पानी की जरूरत ही महसूस नहीं होती है. वैज्ञानिकों की एक टीम ने इन पर रिसर्च करके ये पाया कि यह चूहे बीजों से मिलने वाले मेटाबोलाइज्ड पानी पर जिंदा रहते हैं.