आप हेडलाइन देखकर ही हैरान रह गए होंगे कि आखिर एक दिन में किस तरह से 100 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है. लेकिन, ये सच है और ये कमाई अमेरिकी की एक आर्टिस्ट ने की है. ये अमेरिकी आर्टिस्ट मशहूर सिंगर और राइटर हैं, जिनका नाम टेलर स्विफ्ट है. हो सकता है आपने भी उनका नाम सुना होगा. ये आर्टिस्ट शो के जरिए ये कमाई कर रही हैं और इतनी कमाई करने के साथ ही वो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आर्टिस्ट बन गई हैं.  


ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर स्विफ्ट की किस तरह से ये कमाई की है और जानते हैं इस कमाई से जुड़े कुछ आंकड़ों के बारे में, जो वाकई हैरान कर देने वाले हैं. तो समझते हैं कि इस आर्टिस्ट और कमाई से जुड़ी कुछ खास बातें... 


क्या है 100 करोड़ कमाई की कहानी?


अब मुद्दे की बात आते हैं कि आखिर ये कमाई कैसे हो रही है और एक्चुअल में कमाई है कितनी? दरअसल, टेलर स्विफ्ट का एक शो हो रहा है, जिसका नाम 'द एराज टूर' है. ये उनका सबसे बड़ा टूर है. अब इस टूर को लेकर ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है, जिसमें बताया गया है कि टेलर स्विफ्ट के इस टूर पर हर दिन के हिसाब से 13 मिलियन डॉलर के टिकट बिक रहे हैं, जिसे अगर इंडियन करेंसी के हिसाब से देखें तो ये 100 करोड़ रुपये है. 


यानी आर्टिस्ट को करीब 100 करोड़ रुपये के हिसाब से कमाई हो रही है. हालांकि, ये बात अलग है कि उनकी एक्चुअल कमाई आखिर कितनी है. रिपोर्ट के अनुसार, उनका पैसा प्रोडक्शन में खर्च हो रहा है और इसके साथ कई दूसरे खर्च भी हैं. लेकिन, फिर आर्टिस्ट दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आर्टिस्ट बन गई हैं. हर दिन 13 मिलियन के हिसाब से टिकट बिक रहे हैं और पूरे टूर की बात करें तो 300 मिलियन डॉलर की कमाई हो चुकी है.


रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक शो 22 दिन हो गए हैं और अभी 50 दिन आर्टिस्ट को परफॉर्म करना है. माना जा रहा है उनकी कमाई का आंकड़ा 1.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. बता दें कि इस शो की एवरेज टिकट 254 डॉलर की है. इससे पहले भी आर्टिस्ट ने कई शो किए हैं, जिनमें उनकी एवरेज टिकट कम की रही है. इससे पहले वाले शो रेपुटेशन की एक टिकट 119 डॉलर की थी. 


ये भी पढ़ें-  फ्लाइट में जा रहे हैं, तो चिप्स के खाली पैकेट्स का इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल, चोरी होने से बच जायेगा सामान