हमारे ब्रह्मांड के बारे में बहुत सी ऐसी बाते हैं तो रहस्य बनी हुई हैं. उनमें से सबसे बड़ा रहस्य है- एलियंस यानी दूसरी दुनिया के प्राणियों की मौजूदगी. वैज्ञानिकों को यह बात लंबे अर्से से परेशान करती आई है कि एलियंस सच में होते हैं? अगर वे होते भी हैं तो कैसे दिखते हैं और क्या-क्या कर सकते हैं. भले ही एलियंस की मौजूदगी का कोई ठोस सबूत अब तक न मिला हो, लेकिन कई बार वैज्ञानिकों ने यूएफओ (UFO) देखे जाने के दावे जरूर किए हैं. हाल ही में वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक ऐसी जगह ढूंढने का दावा भी किया था, जहां एलियंस की मौजूदगी हो सकती है.
इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या एलियंस वाकई हमारी पृथ्वी तक आ सकते हैं? अगर एलियंस आ गए तो क्या वह पृथ्वी के वातावरण में जिंदा रह पाएंगे? इंसानों का क्या होगा और एलियंस को हमारी दुनिया कैसी नजर आती होगी? वैज्ञानिकों ने इस सवालों के जवाब ढूंढने के लिए कई रिसर्च की हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या कहते हैं हमारे वैज्ञानिक...
कई बार किए जा चुके हैं एलियंस देखे जाने के दावे
एलियंस को देखे जाने के दावे कई बार किए जा चुके हैं, लेकिन इसके ठोस प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं. 2024 में ही अमेरिका के मियामी में एक शॉपिंग मॉल के बाद एलियंस देखे जाने का दावा किया गया था, जिसमें कहा गया था कि उनका आकार करीब 10 फुट था. हालांकि, बाद में हार्वर्ड के वैज्ञानिकों ने इस दावे को गलत बताया था.
क्या पृथ्वी पर जिंदा रह पाएंगे एलियंस
सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि अगर एलियंस हमारी पृथ्वी पर आ भी गए तो क्या वे जिंदा रह पाएंगे, यानी यहां का वातावरण उनके अनुकूल होगा. खगोलशास्त्री एवी लोएब के मुताबिक, एलियंस की बनावट ऐसी है कि वे हमारे ग्रह पर आ भी गए तो जिंदा नहीं रह पाएंगे. उनके मुताबिक, मिल्की वे आकाशगंगा से एक तरफ से दूसरे तरफ जाने में लगभग एक अरब साल लग सकते हैं, ऐसे में यह मुमकिन नहीं है कि कोई अंतरिक्ष यान एलियंस को यहां तक ला सकता है.
नासा भी कर चुका है खारिज
2022 में नासा भी एक रिसर्च में एलियंस या यूएफओ को देखे जाने की बात खारिज कर चुका है. नासा ने कहा था कि इस बात को कोई सबूत नहीं है कि यूएफओ की उत्पत्ति अलौकिक है. हालांकि, हम यह भी नहीं जानते कि अगर ऐसी चीजें दिख रही हैं तो वो क्या हैं. नासा व अन्य वैज्ञानिकों की एक बात से यह तो तय है कि एलियंस के होने या न होने का अबतक कोई ठोस प्रमाण उपलब्ध नहीं है. हालांकि, अगर वे पृथ्वी तक भी गए तो यहां के वायुमंडल में वे ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पाएंगे.
यह भी पढ़ें: पृथ्वी से कितनी ऊपर तक बिना ऑक्सीजन जिंदा रह सकता है इंसान? स्पेस से जुड़ा यह फैक्ट नहीं जानते होंगे आप