तमिलनाडु के आबकारी मंत्री एस मुथुसामी के एक बयान की वजह से शराब के चर्चे हो रहे हैं. खास बात ये है कि इस बयान के बाद सुबह शराब पानी वाले लोगों को लेकर ज्यादा बात हो रही है. दरअसल, मुथुसामी का बयान ही कुछ ऐसा था. उन्होंने कहा था कि जो लोग सुबह-सुबह शराब पीते हैं, उन्हें जज नहीं करना चाहिए. सुबह शराब पीने वाले लोगों को सपोर्ट करने के बाद अब इनकी काफी चर्चा हो रही है और लोग सुबह शराब पीने से होने वाले नुकसान के बारे में बात कर रहे हैं. 


ऐसे में जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कहा था और सुबह की शराब का सपोर्ट करने के पीछे उनका क्या तर्क था. इसके अलावा ये भी जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर जो लोग सुबह के वक्त शराब पीते हैं, उनके शरीर पर शराब किस तरह से असर डालती है...


क्या था मंत्री जी का बयान?


उनका कहना था कि सुबह शराब पीने वालों से बुरा नहीं बोलना चाहिए और न ही उन्हें शराबी कहा जाना चाहिए. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया है कि जो लोग सुबह शराब पीते हैं, उनकी बात अलग है. जो लोग शरीर से कठिन परिश्रम करने के लिए निकलते हैं वो शराब पी रहे हैं, हमें ये समझना चाहिए. इस बयान के बाद उनकी काफी चर्चा हो रही है. 


सुबह की शराब शरीर पर कैसे असर डालती है?


वैसे तो शराब को दिन में किसी भी वक्त कभी भी पी जाए, ये हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक है. लेकिन, जिस सुबह की शराब का समर्थन किया जा रहा है, वो शरीर के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक है. कई एक्सरपर्ट का मानना है कि ब्रेकफास्ट के साथ कभी भी शराब शामिल नहीं करनी चाहिए. माना जाता है कि सुबह शराब पीना जल्द ही डॉक्टर के यहां जाने का रास्ता बन सकता है और लंबे समय तक बिना ध्यान दिए सुबह शराब पीने से लिवर, किडनी और इंटस्टाइन में असर डालते हैं. 


वियॉन की रिपोर्ट में एक डॉक्टर के हवाले से कहा गया है कि जो लोग नाश्ते में शराब पीते हैं, उनके लिए ये काफी खतरनाक है. इससे शराब पीने वाले शख्स के लिवर में दिक्कत हो जाती है और एल्कोहॉलिक डिमेंशिया का खतरा रहता है. इससे किडनी का वर्क प्रोसेस बदल जाता है और वो अच्छे से खून को फिल्टर नहीं कर पाता है. साथ ही शराब कई अंगों को प्रभावित करती है और ये हार्मोन को बाधित करके किडनी पर ज्यादा असर डालते हैं. 


ये भी पढ़ें- ये AI बेबी क्या होते हैं, जो अमेरिका में पैदा होंगे? जनिए इनमें क्या होगा खास