गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया.  टेक ऑफ करने के एक मिनट के भीतर 241 लोगों की जिंदगी मौत में बदल गई. इस हादसे के बाद एक्सपर्ट प्लेन की सेफ्टी और यात्रियों को दिए जा रहे सुरक्षा निर्देशों को ध्यान से सुनने के लिए कह रहे हैं. जिससे किसी भी हादसे के समय खुद को सुरक्षित रखा जा सके. चलिए, आपको ऐसे ही प्लेन के 5 टर्मिनोलॉजी कनेक्शन के बारे में बताते हैं, जिसपर आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए. 

Mayday

अगर प्लेन में इमरजेंसी की सबसे बड़ी कॉल कोई है तो वह है Mayday-Mayday. इसको तब पायलट की तरफ से बोला जाता है जब प्लेन में इंजन फेल होना या टेक्निकल फॉल्ट होने की खतरनाक स्थिति बनती है. ये शब्द इंटरनेशनल डिस्ट्रेस सिग्नल है जिसका मतलब है, 'हमें तुरंत मदद चाहिए'. इसको तीन बार बोला जाता है ताकि, स्थिति को अच्छे से समझा जा सके. 

 Squawk Code

यह चार अंकों का एक कोड़ होता है जिसे पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताता है. इससे उस प्लेन की स्थिति और लोकेशन को रडार पर ट्रेक किया जाता है. अगर प्लेन हाईजैक हो जाए तो '7500', रेडियो फेल हो जाए तो '7600', और इमरजेंसी हो तो '7700' स्क्वॉक किया जाता है. इसके अलावा भी इसमें कई अलग अलग नम्बर्स होते हैं, जिनको कब उपयोग किया जाएगा इसके बारे में बताया गया होता है. 

Taxiing 

Taxiing का मतलब होता है प्लेन अब खुद के पावर जैसे कि इंजन का उपयोग करके जमीन पर चल रहा है. टैक्सींग का मतलब है, विमान का धीरे-धीरे रनवे पर चलना, न कि उड़ना. प्लेन टेकऑफ से पहले और लैंडिंग के बाद टैक्सी करता है और इस दौरान यात्रियों से सीट बेल्ट बांधने की सलाह दी जाती है.

Black Box

इसके नाम के अनुसार, यह काले रंग का नहीं होता है. जैसे ही कोई प्लेन क्रेश करती है तो सबसे पहले इसी को खोजा जाता है जिससे पता चल सके कि आखिर क्रेश होने से पहले प्लेन में स्थिति कैसे थी. इसका मकसद  होता है फ्लाइट डेटा रिकॉर्ड करना ताकि किसी हादसे की असल वजह पता चल सके. 

Final Approach

अगर फ्लाइट के सबसे क्रिटिकल टाइम की बात की जाए तो वह फाइनल अप्रोच होता है. जब पायलट Final Approach कहता है, तो इसका मतलब है कि विमान रनवे की ओर आखिरी चरण में है और लैंडिंग होने वाली है. इस दौरान पायलट प्लेन को सैफ लैंडिंग कराने के लिए पूरी तरह सतर्क होते हैं.

इसे भी पढ़ें- पहले हमास फिर हिजबुल्लाह और अब ईरान...एक साथ इतने देशों से जंग कैसे लड़ रहा इजरायल, कितना बड़ा है हथियारों का जखीरा