Air india plane crash: दुनियाभर में एयर ट्रैवल को सबसे सुरक्षित यात्रा माध्यमों में गिना जाता है, लेकिन जब भी किसी विमान हादसे की खबर आती है, तो जान-माल का नुकसान काफी बड़ा होता है. 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में विमान में सवार कुल 242 लोगों में से 241 लोग मारे गए. इस हादसे ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया.
ऐसे में दुनियाभर के वैज्ञानिक इस बात की कोशिश में लगे रहते हैं कि किस तरह ऐसे हादसों में यात्रियों की जान बचाई जा सके. अब इस दिशा में एक बड़ी कामयाबी मिली है. रूस के एक कट्टर दुश्मन यानी यूक्रेन के एक इंजीनियर ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो प्लेन क्रैश के बावजूद पैसेंजर्स की जान बचा सकता है. इसे Detachable Cabin System यानी अलग हो सकने वाला केबिन सिस्टम कहा जाता है. चलिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
कैसे काम करता है यह सिस्टम
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी इस Detachable Cabin System पर काम चल रहा है. कुछ दिन पहले वायरल एक पोस्ट में यह दावा किया गया था कि, अगर कोई विमान हादसा होता है तो केबिन हवाई जहाज से अलग हो जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे पैराशूट की मदद से पैसेंजर फ्लाइट से नीचे उतर जाएंगे. भले ही यह सुनने में किसी साइंस फिक्शन फिल्म की स्टोरी की तरह लग रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस पर काम हो रहा है और इसे विकसित करने की तैयारी चल रही है.
इसे इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि अगर कोई खतरा पैदा होता है जैसे कि, इंजन काम करना बंद कर दे रहा है, मिसाइल से हमला हो गया है या फिर विमान के अंदर तकनीकि खराबी आ गई है. ऐसी स्थिति में केबिन का पार्ट मुख्य विमान से अलग हो जाएगा. अलग होते ही इसमें लगे सैकड़ों पैराशूट अपने आप खुल जाएंगे और फिर केबिन को सेफ पानी के अंदर फिर किसी सुरक्षित जगह लैंडिंग कराई जाएगी.
क्या अभी तक किसी विमान में लगा है यह सिस्टम?
इसका सीधा और स्पष्ट उत्तर है नहीं.... अभी तक इस साइंस फिक्सन जैसे आईडिया पर सिर्फ विचार किया जा रहा है. इसके अलावा जिस यूक्रेनियन कंपनी की तरफ से इसको बनाने की बात की जा रही है, उसने भी कुछ इसको लेकर जवाब नहीं दिया है. एक बार यह आडिया कागज से निकलकर अगर हकीकत बनता है, उसके बाद भी इसको तमाम बाधाओं का सामना करना होगा जैसे कि अंतरराष्ट्रीय नियमों की मंजूरी, बहुत सारे परीक्षण और इसमें लागत कितनी लग रही है. उसी हिसाब से विमान कंपनियां अपनी तैयारी करेंगी.
इसे भी पढ़ें- भारत के इस शहर से जुड़ी हैं ईरान के पहले सुप्रीम लीडर की जड़ें? हैरान कर देगा खुमैनी के पूर्वजों का यह कनेक्शन