Border 2: बॉर्डर 2 सनी देओल की मच अवेटिड फिल्मों में से एक है. फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म के दो शेड्यूल पूरे हो चुके हैं और अब तीसरा शेड्यूल पुणे में शुरू हो रहा है. इस शेड्यूल में दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी शामिल हो गए हैं. सनी देओल ने सोशल मीडिया पर कास्ट के साथ फोटो शेयर की है. दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, सनी देओल और अहान शेट्टी को साथ में देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं. वरुण धवन का लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है.


वायरल हो रही फोटो सनी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें मेकर्स और एक्टर्स मिलकर पोज दे रहे हैं. शूटिंग पुणे के नेशनल डिफेंस अकेडमी में हो रही है. 


वायरल हुई फोटो
सनी देओल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जब सभी सेनाएं एक साथ आती हैं! #BORDER2, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी सनी देओल और वरुण धवन के साथ शामिल हुए, क्योंकि बटालियन ने पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीसरे शेड्यूल की शुरुआत की! ऑन-ग्राउंड, उनके साथ प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता, निर्देशक अनुराग सिंह, को-प्रोड्यूसर शिव चनाना और बिनॉय गांधी भी हैं, क्योंकि फिल्म पूरी तरह से आगे बढ़ रही है! अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें: बॉर्डर 2 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.' वरुण धवन मूंछों में काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनका लुक पसंद किया जा रहा है.






सनी देओल ने पुणे से एक दिन पहले वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो बारिश में चाय का आनंद लेते नजर आ रहे थे.  उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- 'शूटिंग शुरू हो गई है और बारिश भी.'






बॉर्डर 2 की बात करें तो जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सनी देओल फिल्म को लेकर अपडेट भी देते रहते हैं जिसकी वजह से फैंस के बीच में इसे लेकर काफी बज बना हुआ है.


ये भी पढ़ें: संजय कपूर का पार्थिव शरीर कहां है? 6 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, फैमिली चुप