Ghibli Art History: इंस्ट्राग्राम या फेसबुक स्क्रॉल करते वक्त आपको लोग GHIBLI ट्रेंड फॉलो करते हुए दिख रहे होंगे. हर किसी ने अपनी तस्वीर को AI प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी (ChatGPT) के जरिए घिबली एनमेशन तैयार किया हुआ है. लोग इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं और वाट्सएप स्टेटस भी लगा रहे हैं. 

खास बात है कि इस ट्रेंड को छोटे से लेकर बड़े-बड़े लोग भी फॉलो करते दिख रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यह घिबली एनिमेशन आज से कई साल पहले शुरू हो चुकी थी. घिबली आर्ट की शुरुआत कैसे हुई? इसे सबसे पहले किसने बनाया था? वह शख्स कौन है? इसका इतिहास क्या है? आइए जानते हैं... 

जापान ने है इस आर्ट का कनेक्शन

घिबली आर्ट का कनेक्शन जापान से है. यहां के आर्टिस्ट हाआओ मियाजाकी (Hayao Miyazaki) ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 1985 में मिलकर Studio Ghibli शुरू किया था. अपनी इस आर्ट की बदौलत उन्होंने काफी नाम कमाया और आज Studio Ghibli एमिमेशन की दुनिया का सबसे बड़ा नाम है. खास बात यह है कि मियाजाकी ने घिबली आर्ट के तहत हर तस्वीर को अपने हाथों से बनाया. आज जिस तस्वीर को हम AI के जरिए पांच मिनट में बनाते हैं, उसे बनाने में मियाजाकी की सालों की मेहनत है और अब दुनिया इसकी दीवानी हो गई है. 

घिबली स्टोडियो ने की करोड़ों की कमाई

घिबली आर्ट की बदौलत घिबली स्टूडियो ने करोड़ों की कमाई की है. इस स्टूडियो ने 25 से ज्यादा एनिमेटेड फिल्में और टीवी सीरीज बनाई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्टूडियो की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्पिरिटेड अवे है, जिसने दुनियाभर में 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. आज यह स्टूडियो एनिमेशन की दुनिया के सबसे बड़े स्टूडियो में से एक है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Studio Ghibli के फाउंडर हाआओ मियाजाकी की नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर (428 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें: लोहे पर तो झट से लग जाती है जंग, लेकिन स्टील पर क्यों नहीं लगती? जानिए इसका विज्ञान