एबीपी नेटवर्क की मेजबानी में आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का चौथा संस्करण चल रहा है. आज यानी 22 फरवरी दूसरा दिन है. आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में आज 17 सेशन आयोजित होंगे. इसमें पानी फाउंडेशन के सीईओ सत्यजीत भटकल ने पर्यावरण से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए बताया कि हम पर्यावरण को कैसे स्वच्छ रख सकते हैं. वहीं डॉ बेजवाड़ा विल्सन ने सफाई कर्मचारियों की मौतों को रोकने की बात कही है.
पर्यावरण को लेकर हुई बातचीत
आज आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का चौथा संस्करण का दूसरा दिन है. आज के दूसरे सेशन की शुरुआत दी ह्युमेनिटेरियन टच- क्रिएटिंग अ काइंडर यूनिवर्स' सेशन की हुई है. इस सेशन में पर्यावरणविद रामवीर तंवर, पानी फाउंडेशन के सीईओ सत्यजीत भटकल और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ बेजवादा विल्सन बतौर स्पीकर मौजूद हैं. वहीं इस सत्र का संचालन एबीपी जर्नलिस्ट प्रतिमा मिश्रा कर रही हैं. इस सत्र में पर्यावरण को लेकर सार्थक बातचीत हो रही है.
स्वच्छ पर्यावरण है तो जीवन है
पानी फाउंडेशन के सीईओ सत्यजीत भटकल ने बताया कि महाराष्ट्र के गांवों में पानी की समस्या बेहद विकराल है. उन्होंने कहा कि जिस कारण हमने वहां पर काम करने का सोचा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को ज्ञान और मोटिवेशन देते हैं. सत्यजीत भटकल ने बताया है कि 2016 से लेकर 2019 के बीच महाराष्ट्र के गांवों में लाखों लोग उनके अभियान से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा जनआंदोलन है, इन लोगों ने श्रमदान करके बड़ी मात्रा में पानी लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ बदलाव करना है तो लोगों को साथ लाना जरूरी है.
सफाई कर्मचारियों की रोकनी होगी मौतें?
सेशन के दौरान रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ बेजवाड़ा विल्सन ने कहा कि मैल ढोने वालों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमने एक शहर का भी सीवेज सिस्टम अच्छा नहीं किया है, यही कारण है कि रोज मैला ढोने वाले मरते हैं. उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी मौतें ना हो. उन्होंने कहा कि यह किसी सरकार का या किसी इंसान की गलती नहीं, हम सब को मिलकर इसे रोकना होगा.
ये भी पढ़ें:रनवे से टकराकर लगी आग और पलट गया डेल्टा एयरलाइन का विमान, फिर सुरक्षित कैसे बचे सारे पैसेंजर्स?