जानवरों को पालना इंसान ने तब से शुरु कर दिया था, जब वह आधुनिक मानव में तब्दील भी नहीं हुआ था. आज भी कई ऐसे लोग हैं, जो जानवरों को पालने का शौक रखते हैं, इनमें खास तौर से कुत्तों और बिल्लियों को पालने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. आप अगर अपने घर के आस-पास ही देखें तो आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिनके घर में कोई कुत्ता या फिर कोई बिल्ली पालतू मिल जाएगी. हालांकि, अब ऐसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. डेनमार्क से एक ऐसा केस सामने आया है, जिसको पढ़ने के बाद आप बिल्लियों को पालने और उनके साथ खेलने में सौ बार सोचेंगे. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे एक बिल्ली के काटने से एक 33 साल के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई.

कैसे बिल्ली के काटने से हो गई मौत

आपने अक्सर देखा होगा कि जो लोग पालतू जानवर अपने घर में रखते हैं, अक्सर उनसे खेलते वक्त वह उनके मुंह में अपना हाथ डाल देते हैं. डेनमार्क के रहने वाले हेनरिक क्रेगबाउम ने भी यही गलती की थी. जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. उन्होंने अपने पालतू बिल्ली से खेलते हो तो उसके मुंह में हाथ डाल दिया और उनकी पालतू बिल्ली ने उनकी उंगली पर काट लिया. बिल्ली के काटने के बाद हेनरिक के हाथों में इंफेक्शन हो गया और थोड़ी ही देर में उनका पूरा हाथ सूज गया. हेनरिक जब हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने कहा कि हेनरिक की कंडीशन बेहद खराब है और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया. कई महीनों तक उनका इलाज चला, लेकिन अंत में हेनरिक की मौत हो गई.

15 ऑपरेशन हुए फिर भी नहीं बची जान

हेनरिक की कंडीशन इतनी ज्यादा खराब हो गई थी, डॉक्टरों को उन्हें ठीक करने के लिए 15 ऑपरेशन करने पड़े. हालांकि, इसके बावजूद भी हेनरिक की उंगली ठीक से काम नहीं कर रही थी. डॉक्टरों के पास जब अंत में कोई चारा नहीं बचा तो उन्होंने हेनरिक की उंगली काट दी. लेकिन इसके बाद भी हेनरिक को कोई राहत नहीं मिली और कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई.

बिल्ली के काटने से ऐसा क्या हुआ था

जब हेनरिक की बिल्ली ने उनकी उंगली में काटा तो बिल्ली के मुंह से एक वायरस हेनरिक के शरीर में प्रवेश कर गया. इस वायरस ने हेनरिक के इम्यून सिस्टम को बेहद खराब कर दिया और इसकी वजह से उन्हें निमोनिया गठिया और डायबिटीज जैसे रोग हो गए. हेनरिक की पत्नी बताती हैं कि बिल्ली के काटने के बाद वह इतने ज्यादा बीमार हो गए थे कि अपनी मौत के लिए दिन गिन रहे थे. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि आपको अगर कोई भी जानवर काटे तो उसे हल्के में ना लें चाहे वह आपका पालतू जानवर ही क्यों ना हो, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और अपना चेकअप कराएं.

ये भी पढ़ें: 20 घंटे काम और 8 लाख की इनकम, इस महिला की तरह आप भी घर बैठे कमा सकते हैं इतने रुपए