जिंदगी में हर कोई अच्छा पैसा कमाना चाहता है. सब चाहते हैं कि उनकी नौकरी के घंटे काम हों, लेकिन इनकम हद से ज्यादा. पहले शायद यह पॉसिबल नहीं था, लेकिन आज ऐसा पॉसिबल है. पूरी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो महज कुछ घंटे काम करके लाखों रुपए महीने का कमाते हैं. आज हम आपको अमेरिका की एक ऐसी ही लड़की की कहानी बताने वाले हैं, जो पूरे हफ्ते में सिर्फ 20 घंटे काम करती है और महीने का 8 लाख रुपए कमाती है. सबसे बड़ी बात अगर आप भारत जैसे देश में रह रहे हैं तो आप भी इस लड़की की तरह कुछ घंटे काम करके ढेर सारा पैसा बना सकते हैं.


कौन है यह लड़की


न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़की का नाम है मैडी कोलमैन. मैडी अमेरिका के जॉर्जिया में रहती हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई और पूरा बचपन इसी शहर में बीता. यही वजह है कि उन्होंने कभी इससे बाहर जाकर काम तलाशने की कोशिश नहीं की. मैडी ने इसी वजह से एक ऐसा प्रोफेशन चुना जिसमें महज कुछ घंटे देने होते हैं और वह बड़े आराम से किसी अच्छी नौकरी में मिलने वाली तनख्वाह से ज्यादा कमा लेती हैं. मैडी अपने इस प्रोफेशन से सालाना लगभग 96 लाख रुपए बहुत आराम से कमा लेती हैं.


ऐसा कौन सा काम करती हैं मैडी


मैडी ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि वह एक कंटेंट क्रिएटर हैं और वह ब्रांड से जुड़े कंटेंट लिखती हैं. मैडी ने कहा कि यह इनफ्लुएंसर्स के काम से बिल्कुल अलग है जो किसी भी प्रोडक्ट का अपने सोशल मीडिया पेज से प्रमोशन करते हैं. दरअसल, मैडी का काम होता है कि वह बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए उनके प्रोडक्ट के लिए एक बेहतरीन कंटेंट लिखें, जिससे दर्शक उनके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित हों. यह कंटेंट ब्रांड अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हैं. सबसे बड़ी बात कि यह काम करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास अन्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के जैसे लाखों करोड़ों फॉलोवर्स हों या आपने बहुत ज्यादा पढ़ाई की हो. मैडी यह काम वीडियो कंटेंट के तौर पर करती हैं, हालांकि इसमें राइटिंग कंटेंट का भी बहुत स्कोप है.


पहले महीने में कमाए इतने रुपए


मैडी ने जब यह काम करना शुरू किया तो उनके पास इसका कोई अनुभव नहीं था. हालांकि, उनके अंदर क्रिएटीविटी थी जिसकी वजह से उनका काम चल पड़ा. उन्होंने सबसे पहले कुछ सैंपल मार्केटिंग वीडियो बनाए और उन्हें टिकटॉक और ट्विटर पर शेयर किया. इसके बाद उन्हें क्लाइंट मिलने लगे और उन्होंने पहले ही महीने में 4 लाख रुपए की कमाई कर ली. मैडी जो वीडियो बनाती हैं, उनकी लेंथ 15 से 30 सेकेंड होती है और एक वीडियो के वह कम से कम 21 हजार रुपए लेती हैं.


ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही मोबाइल फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? यह रहा इसका जवाब!


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI