Year Ender: 2016 में सुर्खियां बटोरने वाले एप्लिकेशन्स!
3. SnapChat: यंग जेनरेशन के बीच पॉपुलर होने वाले एप की लिस्ट में स्नैपचैट सबसे ऊपर है. यूजर्स वीडियो , तस्वीर शेयर करने के लिए इस एप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इस साल 2016 में इसके फेस फिल्टर फीचर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं थीं. जब एआईबी कॉमेडियन तनम्य भट्ट ने इस फिल्टर का इस्तेमाल करके लता मांगेश्कर और सचिन तेंदुलकर की मिमिक्री वाला विडियो शेयर किया था. इस वीडियो की देश में काफी आलोचना हुई साथ ही कॉमेडी के स्तर पर इसे लेकर बहस भी छिड़ी थी. बहरहाल ये फीचर काफी मजेदार है जिसमें आप किसी भी सेलेब्रिटी या शख्स का चेहरा स्नैक कर उसे खुद पर अप्लाई कर सकते हैं.
5. Hike: भारतीय इंस्टेंट मैसेजिंग एप हाइक ने व्हाट्सएप से पहले ही वीडियो कॉलिंग फीचर ला कर सबको चौंका दिया था. इस साल इस एप सबसे ज्यादा चर्चा इसीलिए बटोरी क्योंकि व्हाट्सएप को टक्कर देने वाले इस एप ने उससे पहले वीडियो कॉलिंग फीचर उतारा.
2. इंस्टाग्रामः इंस्टाग्राम के लिए 2016 सबसे अहम साल रहा. इस साल इस एप के स्टोरी फीचर ने लोगों को खूब लुभाया और सेलेब्रिटीज से लेकर आम लोगों के बीच पॉपुलर हुआ. इसमें यूजर तस्वीर पर इमोजी , टेक्सट और इफेक्ट जोड़ कर शेयर कर सकते हैं जो 24 घंटे तक ही आपके फॉलोवर्स को नजर आएगी.
1. WhatsApp: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने इस साल कई अपटेड दिए हैं लेकिन इस साल इस एप का सबसे बड़ा फीचर रहा वीडियो कॉलिंग. इस फीचर ने लोगों के बीच काफी पापुलैरिटी बटोरी और खबरों में छाया रहा. इस फीचर को भारत में लो- इंटरनेट कनेक्टिविटी को ध्यान में रख कर बनाया गया है.
सोशल मीडिया का लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज है. खास तौर पर इस साल फेसबुक ट्विटर नहीं बल्कि इस्टेंट मैसेजिंग और फोटो सोशल मीडिया एप में लोगों की रुचि ज्यादा रही. ऐसे एप जिन्होंने इस साल यानी 2016 में सु्र्खियां बटोरीं उनके बारे में और उनके चर्चित फीचर्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
4. Prisma: प्रिज्मा एक फोटो एडिटिंग एप है. ये पहला ऐसा एडिटिंग एप है जिसे पुरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद और इस्तेमाल किया गया. प्रिज्मा बाकी एडिटिंग एप से इसलिए अलग है क्योंकि ये साधारण फिल्टर का इस्तेमाल नहीं करता बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिदम की मदद से ये तस्वीर को एडिट की जा सकती है. तस्वीर लेने के कुछ मिनट बाद ही यह एप आपकी तस्वीर को मशहूर पेंटिंग की तर्ज पर एडिट कर देगा. इसके बाद तस्वीर ऑयल पेंटिंग की तरह दिखती है. प्रिज़्मा में कुछ 36 एफेक्ट्स हैं और इसमें फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स से एडिट किया जाता है.