Year Ender 2016: इस साल के ऐसे स्मार्टफोन जिन्होंने किया निराश!
2016 स्मार्टफोन के लिहाज से काफी इनोवेटिव रहा. इस साल कई नई तकनीक और डिजाइन स्मार्टफोन की दुनिया में आए. लेकिन इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए जिनसे टेक बाजार और दुनिया भर के ग्राहकों को बड़ी उम्मीद थी लेकिन वो कंपनी के साथ-साथ अपने यूजर्स के लिए निराशा का बड़ा कारण बने. ऐसे ही स्मार्टफोन की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं जो इस साल के सबसे ज्यादा निराश करने वाले स्मार्टफोन साबित हुए.
गूगल नेक्सस सीरीज का अंतः नेक्सस सीरीज का अंत इस साल गूगल ने कर दिया. ये नेक्सस फैंस के लिए इस साल की बुरी खबरों में से एक रहा. गूगल नेक्सस की जगह इस साल पिक्सल सीरीज ने ले ली.
Nextbit Robin: अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन जब भारत में आया तो इसकी पहुंच ज्यादा लोगों तक नहीं हो पाई. इस फोन की परफॉमेंस एवरेज रही साथ ही इसके बाकी के फीचर भी लोगों का दिल नहीं जीत सके.
3.Xiaomi Mi5 -शाओमी ने दो साल के इंताजर के बाद अपना पहला हाई-एंड स्मार्टफोन Mi5 लॉन्च किया. इस फोन के साथ कंपनी ने लो बजट के साथ ही हाई-एंड स्मार्टफोन के सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन ये फोन लोगों को लुभा नहीं सका.
2. LG G5- इस फोन को MWC 2016 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त फोन के मॉड्यूलर मॉडल ने खूब सुर्खियां बटोंरी लेकिन इस फोन के कॉन्सेप्ट के साथ ये डिवाइस जस्टिफाई नहीं कर सकता और बाजार में इस फोन को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली ये कंपनी का हाई-एंड स्मार्टफोन है.
1. गैलेक्सी नोट7 - सैमसंग गैलेक्सी नोट7 सैमसंग का साल 2016 का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था. इस स्मार्टफोन को सैमसंग अपना सबसे बड़ा दांव बता रही थीं. नोट 7 के जरिए सैमसंग एपल आईफोन 7 और 7 प्लस को दुनिया भर के बाजारों में डकड़ी टक्कर देना चाहती थी. लोकिन इस फोन की बैटरी ने ना सिर्फ कंपनी के प्रोजेक्ट और सपनों पर पानी फेरा बल्कि अपने ग्राहकों को भी काफी निराश किया. इसकी बैटरी में अचानक आग लगने की वजह खुद कंपनी भी नहीं ठीक कर पाई और आखिरकार कंपनी को ये स्मार्टफोन बाजार से वापस लेने पड़ें.