डुअल एज कर्व औऱ 22.56MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ शाओमी का मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप Mi Note2
4,070mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस डिवाइस में क्विक चार्ज 3.0 दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में यूएसबी टाइप-C पोर्ट, डुअल सिम, 4G LTE VoLTE, ब्लूटूथ,NFC जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा ये स्मार्टफोन 4G+ सपोर्टिव होगा जो 600Mbps की स्पीड देता है.
स्मार्टफोन में जबरदस्त कैमरा दिया गया है. इसका रियर कैमरा 22.6 मेगापिक्सल है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) दिया गया है. जो इससे पहले गूगल के पिक्सल डिवाइस में देखी गई है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है
प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 2.35GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट है जो क्वालकॉम की सबसे लेटेस्ट चिप है. ये फोन दो रैम वैरिएंट 6 जीबी और 4 जीबी में आता है.
इसके फीचर्स की बात करें तो Mi Note 2 में 5.7 इँच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसका डिस्प्ले OLED कर्व्ड और गोरिल्ला प्रोटेक्शन के साथ आता है.
शाओमी Mi Note 2 के दो वैरिएंट बाजार में उतारे गए हैं. इसके 4 जीबी रैम+ 64 जीबी की स्टोरेज की कीमत 2,799 युआन (28,000 रुपये लगभग) औऱ 6जीबी रैम+128 जीबी वैरिएंट की कीमत 3,499 युआन ( 35,000 रुपये लगभग) रखी गई है.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी डुअल कर्व्ड एज और फ्रंट-बैक साइड की 3D ग्लास डिजाइन जो इसे हाई-एंड स्मार्टफोन की कटैगरी का बनाती है. ऐसा फीचर सैमसंग के हालिया रिलीज S7 औऱ S7 एज में देखा जा सकता है.
महीने भर से चर्चा में छाई शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप Mi Note 2 लॉन्च कर दिया. इस स्मार्टफोन को बीजिंग के एक इवेंट में लॉन्च किया गया. ये नया स्मार्टफोन 2015 जनवरी में लॉन्च हुए Mi Note का सक्सेसर है.