Very Christmas Sale: शाओमी के Mi5 स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये की छूट और भी कई शानदार डील
क्रिसमस हॉलीडे सीजन में सभी ई-कॉमर्स कंपनियां ऑनलाइन सेल का ऐलान कर रही हैं. इस कड़ी में अब चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी का नाम भी जुड़ गया है. शाओमी 21 दिसंबर को ‘Very Christmas Sale’ का आयोजन कर रही है.इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट दे रही है.
Mi ईयरफोन- Mi ईयरफोन हेड प्रो पर 200 रुपये की छूट मिलेगी. इसके बाद आप इसे 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं. Mi ईयरफोन बेसिक 500 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा.
रेडमी 3s: इस सेल में आप इस फोन को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं रेडमी 3s प्राइम को 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
रेडमी नोट 3- इस फोन का 16 जीबी मॉडल 9,999 रुपये औऱ 32 जीबी मॉडल 11,999 रुपये बिक्री के साथ उपलब्ध होगा.
शाओमी Mi 5- इस सेल में आप इस फोन पर 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ इसे महज 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं.