Whatsapp पर आने वाली वीडियोज और तस्वीरों से हैं परेशान, तो इन तरीकों से मिलेगी राहत
टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो की एंट्री के बाद से ही कंपनियों में डेटा को लेकर जंग छिड़ी हुई है. फिर भी बहुत सारे यूजर्स पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर ज्यादा डेटा खर्च होने की वजह से परेशान रहते हैं. आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपकी इस परेशानी को हल कर सकते हैं.
ठीक इसी तरह से आप When connected On Wi-fi विकल्प पर जाकर भी तस्वीरों और वीडियोज पर रोक लगा सकते हैं. यहां भी आपको बस फोटो और वीडियो के सामने लगे टीक मार्क को हटाना होगा.
Media Auto-download को चुनने के बाद When using mobile data का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप तस्वीरों और वीडियोज के अपने आप डाउनलोड होने पर रोक लगा सकते हैं. आपको बस फोटो और वीडियो के सामने लगे टीक मार्क को हटाना होगा.
सेटिंग्स का विकल्प चुनने के बाद आपको Data and storage usage पर क्लिक करना होगा. इस विकल्प को चुनने के बाद आपको Media auto-download के ऑप्शन मिलेंगे.
व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा डेटा खर्च मैसेज के जरिए आने वाले वीडियोज और तस्वीरों से होता है. ये वीडियो और तस्वीरें अपने आप ही डाउनलोड होना शुरू हो जाती हैं. डेटा की बचत के लिए आपको अपने व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाना होगा.