मजेदार मीम बनाने का है शौक तो जरूर आजमाएं ये पांच एप
आजकल सोशल मीडिया पर काफी मजेदार मीम वायरल होते रहते हैं. स्मार्टफोन के जमाने में आप भी बेहद आसानी से ऐसे मीम बना सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि मीम बनाने में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
5. 9 Gag-इस एप के माध्यम से आप आसानी से बहुत ही मजेदार मीम डाउनलोड कर सकते है. मीम के आलावा इस ऐप पर बहुत ही मजेदार तस्वीरें, वीडियोस कर GIFs भी उपलब्ध हैं.
4. Memedroid Pro-यह एक पेड एप है लेकिन इसके साथ उपलब्ध फीचर्स बहुत ही अलग और अनोखे है. वैसे तो इस एप का प्रयोग बहुत काम लोग ही करते है पर गुड़वत्ता के हिसाब से और कोई भी एप इसका सनी नहीं है. Image
3. Instameme Generator-इस एप की सबसे बड़ी खासियत इसके ग्राफ़िक्स है. इस एप में आप किसी भी ऑब्जेक्ट को आगे-पीछे, दाएं-बाएं, ऊपर-नीचे खिसका सकते है. इस एप के माध्यम से ऑब्जेक्ट के पीछे का बैकग्राउंड बदलना भी बहुत आसान है.
2. Meme Generator-इस एप के माध्यम से आप एडिटिंग बहुत ही आसानी से कर सकते है. यह एप मीम देखने और मीम बनाने वाले दोनों लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका कस्टमाइज़ होना है.
1. BiuBiu-भारतीय मीम बाजार ने इस एप ने बहुत ही कम समय में अपनी धाक जमाई है, इस ऐप के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से किसी भी वीडियो को एडिट कर उसे मीम में बदल सकते है. इस एप पर मनोरंजन, राजनीति, खेल, वायरल सभी प्रकार के मीम उपलब्ध हैं.